मिथक

भारत में सेक्स को लेकर कई लोग मिथकों का शिकार हो जातें हैं। खासतौर पर कॉन्डम और इसके इस्तेमाल को लेकर भी लोगों में कई तरह की गलतफहमियां हैं। आज हम आपको बताएंगे कॉन्डम को लेकर लोगों के 10 मिथक और उनकी हकीकत।

मिथक
1- कॉन्डम खरीदने के लिए 18 साल का होना जरूरी
आप किसी भी युवा या वृद्धावस्था में कॉन्डम खरीद सकते हैं। आप किसी कम्युनिटी कॉन्ट्रसेप्टिव क्लिनिक, सेक्शुअल ऐंड जेनिटोयोरिनरी मेडिसिन (GUM) क्लिनिक या सेक्स संबंधी जागरूकता के लिए काम कर रही किसी संस्था से भी मुफ्त में कॉन्डम ले सकते हैं।

2- कॉन्डम कम आनंद देते हैं
कई अध्ययनों में बताया गया है कि यह सच नहीं है। लोगों को इसका इस्तेमाल करते हुए भी उतना ही आनंद का एहसास हुआ है जितना की इसके बिना। हालांकि कुछ कॉन्डम इस तरह डिजाइन किए जाते हैं जिससे ऑर्गेजम तक पहुंचने में देरी हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इससे सेंसिटिविटी भी कम हो जाती है।

3- सेक्स के बीच या स्खलन से ठीक पहले लगा सकते हैं
ऐसा करना न सिर्फ असुविधानजनक होगा बल्कि इससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाएगा।

4- ओरल और ऐनल सेक्स में कॉन्डम की कोई जरूरत नहीं
सच- कॉन्डम के इस्तेमाल का उद्देश्य न सिर्फ प्रेग्नेंसी को रोकना है, बल्कि सेक्शुअल ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन (STIs) यानी यौन संक्रमणों से भी सुरक्षित रहना है। अगर आप खुद अपने या अपने पार्टनर के संक्रमित होने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं तो कॉन्डम का जरूर इस्तेमाल करें।

5- महिला ने गर्भनिरोधक गोली (पिल) ली है तो कॉन्डम की जरूरत नहीं
गोली लेने से STI से सुरक्षा नहीं मिलती और प्रेग्नेंसी रोकने को लेकर भी गोलियों के काम नहीं करने के प्रमाण हैं। यानी इस मिथक से भी आपको बचना चाहिए।

6- दो कॉन्डम लगाना ज्यादा सुरक्षित है
केवल एक कॉन्डम का इस्तेमाल ही अनचाहे गर्भ और यौन संक्रमणों से बचने के लिए काफी है। दरअसल दो कॉन्डम लगाने से घर्षण की संभावना बढ़ेगी। कॉन्डम फट भी सकते हैं। घर्षण की वजह से कॉन्डम फट सकते हैं और लीक कर सकते हैं। इसलिए व्यक्ति को दो कॉन्डम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे रिसाव की संभावना बढ़ जाती है।

7- एक बार ही कॉन्डम पहनें
यह गलत है। हर स्खलन में स्पर्म का स्राव होता है। दूसरी बार सेक्शुअल इंटरकोर्स में यह खतरा और बढ़ जाता है। महिला और पुरुष दोनों को हमेशा ही छोटी खरोंचें होती ही हैं जिससे STI का खतरा और बढ़ता है।

8- चिकनाहट के लिए कोई भी तैलीय पदार्थ यूज कर सकते हैं
अधिकतर कॉन्डम इस्तेमाल के लिए पर्याप्त रूप से चिकने होते ही हैं। अगर आपको और चिकनाहट की जरूरत हो तो पानी या सिलिकन से बनी किसी वस्तु का इस्तेमाल करें। तेल से बनी किसी वस्तु का इस्तेमाल न करें। तेल रबर को नष्ट कर देता है जिससे कॉन्डम फट सकता है।

9- कॉन्डम कभी खराब (Expire) नहीं होते
कॉन्डम एक्सपायर होते हैं। कॉन्डम खरीदते वक्त पैकेट को ध्यान से पढ़ें। उसमें उसकी एक्सपायरी डेट दी होती है। कुछ लोग कह सकते हैं कि बिना कॉन्डम के सेक्स करने से बेहतर है पुराना कॉन्डम इस्तेमाल करें। ऐसी सलाह से सावधान रहें, क्योंकि इससे शरीर पर चिकत्ते हो सकते है। एक प्रकार की चिड़चिड़ाहट भी हो सकती है। लचीलापन जाने की वजह से कॉन्डम आसानी फट सकता है।

10 मिथक – आप ‘शरीफ’ व्यक्ति के साथ हैं, कॉन्डम की जरूरत नहीं
ऐसा नहीं है कि यौन संक्रमण केवल उन लोगों को होता है जो कई लोगों से संबंध बनाते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि यौन संक्रमण किसी भी व्यक्ति को हो सकते हैं, कभी-कभी बिना लक्षण बताए भी।