whatsapp

वॉट्सएप सोशल मीडिया का एक ऐसा माध्यम जिससे आज हर वर्ग जुड़ा हुआ है। एक रिसर्च के मुताबिक वॉट्सएप न केवल बातचीत का साधन है बल्कि यह रिलेशनशिप को भी मजबूत बनाने में काफी कारगर है।

आज युवा वर्ग वॉट्सएप को अपनी जिंदगी का हिस्सा मान चुके हैं। वह इसके इस्तेमाल से अपने रिलेशनशिप को मजबूत बना सकते हैं। दरअसल आज युवाओं की सबसे बड़ी समस्याओं में अकेलापन शुमार है और ऐसे में वॉट्सएप अकेलापन दूर करने में युवाओं की मदद कर रहा है।

इजरायल की एक यूनिवर्सिटी ने वॉट्सएप और उससे जुड़े क्रियाकलापों के संबंध में युवा वर्ग (14-17 साल के बीच) की मनोस्थिति पर रिसर्च किया। काफी समय तक चली इस रिसर्च के बाद नतीजों में सामने आया कि वॉट्सएप रिश्तों को मजबूत बनाने में काफी मददगार साबित होता है।

दुनिया के किसी भी कोने से एक-दूसरे से बातचीत करके लोग वॉट्सएप के जरिए अपने विचारों को सामने रख सकते हैं। रिसर्च के अनुसार शाम और रात के वक्त युवा अपने आप को सबसे ज्यादा अकेला महसूस करते हैं। इस समय वॉट्सएप का प्रयोग उनके इस अकेलेपन को दूर करने में मदद करता है।

वॉट्सएप हमारे बीच रिलेशनशिप को आसान और मजबूत बनाता है। वॉट्सएप चैट से लोगों के बीच विश्वास बढ़ता है। संपर्क में रहने की संभावना बढ़ जाती है और लोग आपस में जुड़े रहते हैं। रिसर्च में यह भी सामने आया है कि वॉट्सएप पर इमोजी का प्रयोग शब्दों से काफी ज्यादा प्रभावशाली होता है।