30 जून 2021

ऑयली स्किन टोन वाली महिलाएं वैसे बहुत सुंदर होती है, मगर इस प्रकार के स्किन टोन वाली महिलाओं के लिए मेकअप बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि ऑयली स्कीन होने से उनका मेकअप ज्यादा देर तक नहीं टिक पाता। इस तरह की महिलाओं को अक्सर ये ख्याल आता है कि ऑयली स्किन टोन के कारण वह किस तरह के मेकअप को फोलो करें, जिससे वो और भी सुंदर दिख सकें, तो हम आपके लिए लाए है कुछ ऐसे ही मेकअप टिप्स, जिनको फोलो कर आप और भी सुंदर दिख सकती हैं। तो आइएं बताते हैं ऑयली स्किन टोन वाली महिलाओं के लिए कुछ मेकअप टिप्स।

फाउंडेशन शेड:-फाउंडेशन का सही शेडस चुनना ऑयली स्किन टोन वाली महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है। इसके लिए आप इस तरह के फाउंडेशन शेड्स को चुने जिससे आपकी त्वचा और चमकीली दिख सके।

लिपस्टिक:-ऑयली स्किन टोन वाली महिलाओं के लिए विभिन्न शेड्स वाली लिपस्टिक बेहद जरूरी है, क्योंकि ये आपकी खूबसूरती को चार चांद लगा देती है। ऑयली स्किन टोन वाली महिलाओं को हमेशा लिपस्टिक और अपने होठों की सुंदरता के हल्के शेड्स का उपयोग करना चाहिए। उन्हे डार्क और चमकीले शेड्स नहीं लगाने चाहिए बल्कि लाइट शेड्स जैसे हल्का गुलाबी, पीच आदि शेड्स का यूज करना चाहिए।