मंगलवार को दिल्ली से कोलकाता आ रही पूर्वा एक्सप्रेस में यात्री के एक खाने में छिपकली मिली। जिसके बाद पूर्वा एक्सप्रेस के केटरिंग कॉन्ट्रेक्ट से बर्खास्त कर दिया है। यात्री ने सुरेश मंत्री को टैग कर फोटो ट्वीट भी किया। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यात्री ने खाने में वेज बिरयानी ऑर्डर की थी।

यात्री का कहना है कि उन्होंने मोकामा में खाना ऑर्डर किया था और जब खाना उन्हें दिया गया तब उसमें छिपकली थी. शिकायत भी की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ तो रेल मंत्री को ट्वीट किया।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही कैग की एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि ट्रेनों में यात्रियों को जो खाना परोसा जा रहा है वो इंसानी इस्तेमाल के लायक नहीं है।

सीएजी और रेलवे की ज्वाइंट टीम ने 74 स्टेशनों और 80 ट्रेनों का मुआयना करने के बाद इस रिपोर्ट को तैयार किया है. कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रेल में यात्रियों को दी जा रही खाद्य वस्तुओं के संबंध में ठेकेदारों ने कीमतों के साथ समझौता किया और गुणवत्ता मानकों पर ध्यान नहीं दिया।