SBI CHANGE RULES

नई दिल्ली, देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) से अब कर्ज लेना महंगा हो गया है। एस.बी.आई. ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) और बेस रेट में 1 जुलाई से बढ़ोतरी कर दी है। इसका सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ेगा, जिन्होंने बेस रेट या BPLR आधारित लोन लिया था। इसकी वजह से इन्हें हर महीने ईएमआई के तौर पर ज्यादा पैसे देने होंगे। अब भी ज्‍यादातर होम लोन और स्‍टूडेंट लोन बेस रेट आधारित हैं। स्‍वाभाविक है कि इन ग्राहकों की जेब अब ढीली होगी।

बेस रेट में बढ़ोतरी
एस.बी.आई. ने 1 जुलाई से बेस रेट में चौथाई फीसदी यानी 25 आधार अंक की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के साथ बेस रेट 8.95 फीसदी हो गया है। इससे पहले यह 8.70 फीसदी था।

BPLR में भी बढ़ोतरी
दूसरी तरफ, BPLR रेट की बात करें, तो 1 जुलाई से इसमें भी चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। पहले जहां यह 13.45 फीसदी पर था, अब यह बढ़कर 13.70 फीसदी हो गया है।