Mortar Shells on Pak Bases, Ceasefire violation, Firing at Border, Indian Army

एलओसी पर पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने इस बार जम्मू के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हुई है। फायरिंग में झंझार इलाके के 2 ग्रामीण मारे गए हैं और 3 घायल हुए हैं। शनिवार देर रात से यहां के कलसिया इलाके में पाकिस्तानी सेना मोर्टार दाग रही है।

पाकिस्तानी सेना छोटे हथियारों के अलावा ऑटोमैटिक गन्स और 120 मिलीमीटर मोर्टार का इस्तेमाल कर रही है। भारत की तरफ से भी इस कार्रवाई का कड़ा जवाब दिया जा रहा है।

भारतीय सेना के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने इस इलाके के तीन भवानी, बाबा खोवारी और कलसियां गावों के लोगो को निशाना बनाया है। जिस वजह से इस तीनो गावों में लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा है। पाकिस्तानी सेना हमेशा से ही जम्मू इलाके में आतंकियों को घुसपैठ में मदद करने के लिए सीजफायर तोड़ती है।

बता दें कि गुरूवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने नौशेरा में ही एलओसी के पास गोले दागे थे। इस गोलाबारी में एक महिला की मौत हुई थी और उसका पति घायल हो गया था। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में 2 पाकिस्तानी सैनिक घायल हुए थे।

शुक्रवार को भी पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के अरनिया इलाके में सीजफायर तोड़ा था। पाकिस्तान की ऒर से फायरिंग में बीएसएफ का जवान घायल हो गया था।