गृह मंत्री राजनाथ सिंह दो दिन के उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दौरे पर हैं। गृह मंत्री आज मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे। गृहमंत्री के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन से मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राजनाथ सिंह थोड़ी ही देर में ट्रांसपोर्ट नगर में लखनऊ मेट्रो उद्घाटन करेंगे। इसके बाद करीब एक बजे गृह मंत्री दिल्ली रवाना हो जाएंगे। बता दें कि जनता के लिए मेट्रो सेवा अगले दिन यानी 6 सितम्बर से शुरू होगी। यह सेवा सुबह छह बजे से रात दस बजे तक जनता के लिए उपलब्ध रहेगी। चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर का किराया 10 रुपए से लेकर 60 रुपए तक होगा। इमरजेंसी की हालत में यात्री टॉकबैक के जरिए ड्राइवर से बात कर सकेंगे।

बता दें कि लखनऊ मेट्रो परियोजना की शुरूआत 2013 में अखिलेश यादव सरकार ने की थी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मेट्रो रेल ड्रीम प्रोजेक्ट था। अखिलेश यादव जनता को यह याद दिलाने से नहीं चूक रहे कि यह मेट्रो का सपना उनका था, जिसे उन्होंने पूरा तो जरूर किया लेकिन हरी झंडी नहीं दिखा सके। अखिलेश यादव की तरफ से लगातार कई ऐसी तस्वीरें ट्वीट की गईं।