स्वाइन फ्लू

लखनऊ: राजधानी में स्वाइल फ्लू के 10 नये मरीजों में की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक इस साल अब तक करीब 42 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में जिन 10 नये मरीजों का पता चला है। उनमें से छह मरीज लखनऊ के रहने वाले हैं और बाकी उन्नाव, कानपुर, बाराबंकी, और लखीमपुर के हैं। यह जानकारी लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दी गयी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार स्वाइन फ्लू और डेंगू को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद मरीजों की संख्या में कमी आने की बजाए लगातार इजाफा हो रहा है।

स्वाइन फ्लू के इन नए छह मरीजों में लखनऊ की पूनम पांडेय 28 वर्ष राजाजीपुरम की हैं। शबाना खातून (35), सुलोचना (51), सावित्री शुक्ल (23) और सुषमा कुमारी (30) शामिल। हैं। सचिन कुमार कश्यप (23) इस्माइल गंज के रहने वाले हैं।

इनके अलावा आशीष दीक्षित (45) कानपुर के रहने वाले हैं जो की रीजेन्सी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। कुसुमलता (60), राम सागर (44) और शैली सक्सेना (39) भी शामिल हैं। शैली सक्सेना की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है वह मिडलैंड हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है।