Maharashtra ATS, Former Chief Himanshu Roy, Suicide,Cancer,IPL Spot Fixing 2013

मुंबई: महाराष्ट्र आतंकवाद-रोधी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रमुख हिमांशु रॉय ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार रॉय ने आज दोपहर करीब 1.40 बजे अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी। परिजन उन्हेे लेकर फौरन अस्पताल पहुंचे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका क्योंकि उन्होंने अपने मुंह में रखकर गोली मारी थी।

कैंसर से पीड़ित थे रॉय
1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रॉय कैंसर से पीड़ित थे और अप्रैल 2016 से मेडिकल लीव पर थे। उन्होंने ATS प्रमुख रहते हुए पहली बार साइबर क्राइम सेल स्थापित किया था। उन्होंने 2013 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में बिंदु दारा सिंह को गिरफ्तार किया था इसके अलावा अंडरवर्ल्ड सरग़ना दाऊद इब्राहीम के भाई इकबाल कासकर के ड्राइवर आरिफ बेल का एनकाउंटर में भी उनका नाम आया था। उन्होंने पत्रकार जेडे हत्याकांड को हल किया था, इसके अलावा उन्होंने लैला खान मर्डर केस का भी खुलासा किया था।