SHARE MARKET

नई दिल्ली : बाजार के लिए आज की सुबह सुस्त साबित हुई है। मंगलवार को निफ्टी 12.10 अंकों की भारी गिरावट के साथ 9860 पर खुला है तो वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स में भी 19 अंकों की गिरावट के साथ 31607 के लेवल पर दर्ज किया गया है।

अर्थशास्त्री अनुमान लगा रहे हैं कि वैश्विक संकेतों का असर एशियाई बाजार पर पड़ा है जिसकी वजह से भारतीय बाज़ारों की शुरुआत इतनी सुस्त है। शुरुआत में निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है पर सेंसेक्स के ऊपर जाने का सिलसिला अभी जारी हो सकता है। बैंकिंग और मीडिया शेयरों में लगातार खरीदारी देखने को मिल रही है जिसकी वजह से अभी पूरी तरह से मंदी का दौर नहीं कहा जा सकता है।

पर भारतीय मुद्रा की जो मौजूदा हालत हैं उसे देखते हुए ये अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है कि भारतीय बाज़ारों की हालत खस्ता चल रही है। आपको बता दें कि भारतीय रूपया पिछले 6 महीने के सबसे निचले स्तर पर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे गिरकर 65.24 के स्तर पर खुला है।

जानकार बाज़ार में व्याप्त मंदी के लिए अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच चल रहे भारी तनाव को भी एक मुख्य वजह के रूप में देख रहे हैं। उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच चल रही तनातनी का वैश्विक बाजार पर असर पड़ा है। इसकी वजह से एशियाई बाजार में हलचल देखने को मिली है। जिसका सीधा असर घरेलू बाजार पर पड़ा है।