अब तक आपने केवल मंगल ग्रह के बारे में सुना होगा और यदि हम यह कहें कि धरती पर बैठे-बैठे आप मंगल ग्रह को देख सकते हैं तो आप जरूर चौंक जाएंगे. लेकिन यह सच है.mars5

दरअसल, नासा ने मंगल ग्रह पर क्यूरोसिटी रोवर द्वारा बनाई गई क्लिप्स को जारी किया है. जो 1.53 मिनट की है. इन क्लिप्स में आप मंगल ग्रह की जमीन देख सकते हैं.mars4

बता दें कि नासा ने मंगल ग्रह के वातावरण और भौगोलिक स्थिति को समझने के लिए क्यूरोसिटी रोवर को भेजा था. इस यान ने मंगल ग्रह के करीब 48 किमी की क्लिपिंग बनाई.mars3

क्लिपिंग में पत्थर की चट्टानें, रेत के टीले और गहरी लाल जमीन के साथ-साथ बादल भी दिखाई दे रहे है. यहां क्लिक कर देखें वीडियो – मंगल ग्रह

mars2

यूट्यूब पर अब तक इस वीडियो को 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, हजारों लोग इसे लाइक और शेयर कर चुके हैं