UP Investors Summit 2018, PM Modi, CM Yodi, Inaugural Speech, Up No.1

लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी इंवेस्टर्स समिट के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुये कहा कि इंवेस्टर्स समिट बहुत बड़ा परिवर्तन है। जिसके बाद मैं सभी को बहुत बहुत बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 18 करोड़  से अधिक गरीबों को बीमा कराया गया है। जिसमें 6 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनवाये गये हैं। उज्जवला योजना को बढ़ाकर आठ करोड़ कर दिया गया है। 4 करोड़ लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। गरीब परिवार को बीमारी के इलाज के लिये 5 करोड़ रूपये दिया जा रहा है। न्यू इंडिया न्यू उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिये नये निवेश की भी आवश्यकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी इंवेस्टर्स समिट के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुये कहा कि इंवेस्टर्स समिट बहुत बड़ा  परिवर्तन है। जिसके सभी को बहुत बहुत बधाई देता हूं। कहीं पर भी जब परिवर्तन होता है, तो सामने दिखता है। उत्तर प्रदेश में इतने व्यापक स्तर पर इन्वेस्टर समिट होने के साथ इस इन्वेस्टर समिट में इतने निवेशकों और उद्यमियों का एकजुट होना, अपने आप में एक बड़ा परिवर्तन है। पहले की स्थितियों के बारे में यूपी के लोगों से बेहतर कौन जानता है। यूपी के विकास का जो माहौल आज मिला है। इसकी कभी उम्मीद नहीं थी लेकिन योगी सरकार ने जो पॉजीटिव माहौल दिया है पुरानी कहावत है कि कोस कोस में बदले पानी सोलह कोस में वाणी। मलिहाबाद के आम, भदोही के कालीन, बनारस की जरदोजी, फिरोजाबाद का कांच, आगरा का पेठा कन्नौज का इत्र, अयोध्या में राम की लीला तो मथुरा की कृष्ण लीला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उड़ान योजना के तहत 11 शहरों में हवाई अड़डों का विकास किया जा रहा है। मेरा सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में यात्रा करे। यूपी में ईस्टर्न और वेस्टर्न कारीडोर से परिवहन को मजबूत करेगा। वाराणसी हल्दिया के बीच वाटर परिवहन को भी मजबूत किया जा रहा है। यूपी को इक्कीसवी सदी में नई बुलंदियों पर लेकर जायेगा। जिससे यूपी के विकास के साथ ही यहां पर रोजगार की भी संभावनायें बढ़ेंगी। यूपी में टूरिज्म के विकास को भी बेहतर तरीके से काम करेगा। जिससे यूपी नंबर वन जायेगा नई पर्यटन को भी इंडस्ट्री का दर्जा दिया गया है। अगले साल इलाहाबाद में महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है जो बहुत बड़ा आयोजन है जो यूपी के साथ देश का भी सौभाग्य होगा। इससे रोजगार की भी अपार संभावनायें हैं। हमें इसकी अंतरर्राष्ट्रीय ब्रांडिग करनी होगी।

यहां पुराने समय से लेकर आज यूपी अनाज गेहूं गन्ने दूध आलू के उत्पादन में नंबर एक पर है। यूपी देश में यहां पर विपरीत परिस्थितियों के बाद भी यूपी के कोटि भाई बहनों ने काम किया है। सवाल यह है कि आगे क्या है। क्या यूपी अपने सामथ्र्य से पूरा न्याय कर रहा है। आज हर क्षेत्र में यूपी के वैल्यू एडीशन की जरूरत है। यहां पर योगी के सरकार की नीतियां और उनपर काम किया जा रहा है।