नई दिल्ली : मोबाइल फोन एक ऐसी चीज है जो आजकल सभी के पास उपलब्ध है। पहले के समय में जहां मोबाइल फोन खरीदना सिर्फ पैसे वालों के लिए ही संभव था तो आज के समय में बिज़नेसमैन से लेकर एक रिक्शेवाले तक के पास भी भी स्मार्टफोन मौजूद है। हमारी रोज़मर्रा की अहम ज़रूरतों में अब मोबाइल फ़ोन भी शामिल हो गया है। इसके बिना तो मानों हम अपनी ज़िन्दगी की भी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। दिन पर दिन फ़ोन की तकनीकों में होने वाली बढ़ोत्तरी का असर इन मोबाइल फोन के दाम पर भी पड़ा है। शायद आपको यकीन ना हो कि जहां आज के समय में आम आदमी कुछ हज़ारों का फोन लेने को अपने सपना पूरा होने जैसा मानता है पर दूसरी तरफ दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो एक मोबाइल फोन पर करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं।

आज हम दुनिया के कुछ ऐसे ही बेशकीमती मोबाइल फ़ोन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत इतनी अधिक है कि आप उतने में एक बढ़िया बंगला ,प्राइवेट जेट और फरारी तक खरीद सकते हैं।

1. Falcon SuperNova Pink Diamond iPhone 6 ($95.5 million)

दुनिया के सबसे महंगे फ़ोन के खिताब से नवाजे गया ये iphone 6 Apple का सबसे ब्रांडेड और एक्सपेंसिव iphone है। इस iphone को एक प्राइवेट डिज़ाइन कंपनी Falcon ने डिज़ाइन किया है। आज से दो साल पहले तक इस iphone की कीमत लगभग 50 मिलियन $ के आस पास थी। पर आज इसके प्राइज आसमान छू रहे हैं। Falcon Supernova Pink के नाम से मशहूर इस iphone 6 की कीमत 100मिलियन $ के पास बताई जा रही है।

आपको बता दें कि ये iphone सिर्फ आर्डर देने पर दुनिया के कुछ ख़ास अमीर लोगों के लिए ही तैयार किया जाता है। इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस फ़ोन के पीछे के हिस्से  में हीरे ही लगे हुए है और ये पूरा फोन 24 कैरेट गोल्ड और पिंक गोल्ड से बना हुआ है और इस पर प्लेटिनम की खास कोटिंग है, जो उसे टूटने से बचाती है।

Falcon ने Pink diamond($95.5 मिलियन ) के अलावा अब तक blue diamond($35 मिलियन) ,black diamond($1.78 मिलियन)और orange diamond($45.9 मिलियन ) की भी ख़ास रेंज मार्केट में अवलेबल कराई है। ये सभी ही iphone थ्री केस में प्लैटिनम, 24 कैरट गोल्ड और 24 कैरट rose गोल्ड में उपलब्ध हैं।

2. iPhone 5 Black Diamond ($15.3 million)

हमने आपको बताया था कि कुछ फ़ोन ऐसे भी हैं जिनकी कीमत किसी बंगले और फरारी से भी अधिक है। iphone 5 black diamond कुछ ऐसा ही बेशकीमती फ़ोन है। जिसकी कीमत $300,000 है। जो लॉस एंजेलेस में स्थित पॉप सिंगर रेहाना के महल से भी अधिक है। बाकि अधिकतर iphone की तरह ही इसे भी स्टुअर्ट ने डिज़ाइन किया है। इस iphone को उन्होंने आज से तीन साल पहले डिज़ाइन किया था। इस फ़ोन में 26 कैरट black diamond लगे होने का दावा किया गया था। इस phone के पिछले हिस्से में 24 कैरट गोल्ड की परत चढ़ी हुई है। इसके होम बटन पर डायमंड लगे हुए हैं। इसके लोगो पर भी 53 फ़्लावेळेस डायमंड लगे हुए हैं जो इसकी कीमत करोड़ों में पहुँचाने के लिए काफी हैं।

3. iPhone 4S Elite Gold ($9.4 million)

इस iphone का स्टार्टिंग प्राइज $9.4 मिलियन रखी गयी थी पर अब इसकी कॉस्ट $6 मिलियन के करीब आ गयी है। जैसा कि इस फ़ोन के नाम में में ही झलक रहा है कि ये पूरा फ़ोन गोल्ड से बना हुआ है। इसकी बैक प्लेट और एप्पल का लोगो पूरा गोल्ड से बना हुआ है और एप्पल के लोगो को डायमंड से कवर किया गया है। इस iphone में लगभग 500 फ़्लावलेस डायमंड जड़े हुए हैं।

4. iPhone 4 Diamond Rose Edition ($8 million)

Apple का ये iphone देखने में जितना खूबसूरत है इसकी खासियत उससे भी कई बेहतरीन है। इसे स्टुअर्ट हुहेस ने साल 2010 में डिज़ाइन किया था। ऑस्ट्रेलिया के मशहूर अरबपति सोने की खदान के मालिक टोनी सेज़ ने सबसे पहले इस iphone को खरीदा था। बाकि iphone की तरह ही इसमें भी हीरे जड़े हुए हैं और इसके लोगो के चारो तरफ सोने का कवर किया गया है। बेमिसाल फीचर्स और सोने हीरे से जड़े इस iphone की कीमत लगभग $8,020,000 है।

5. iPhone 6 Amosu Call of Diamond ($2.7 million)

इस iphone को अफ्रीका के लाज़वाब डिज़ाइनर अलेक्सेंडर अमासू ने डिज़ाइन किया था। अलेक्सेंडर अमौसु कंपनी के फाउंडर भी हैं जो डायमंड और गैजेट्स की सेल करती है। इस iphone को बनने में लगभग 2 महीने का समय लगा। iphone 6 की खासियत ये है कि इसकी पूरी बॉडी 18 कैरट गोल्ड से बनी हुई है। और इसके लोगो पर 51.29 कैरट के डायमंड जड़े हुए हैं। अगर जो भी iPhone 6 Amosu नहीं खरीद सकते उनके लिए कंपनी ने थोड़े से कम दाम पर Amosu 24 Carat Gold iPhone 6 की भी पेशकश की है।

6. iPhone 3GS Supreme Rose ($2.51 million)

पीटर अलोसिअन के डिज़ाइन किये iphone 3G को चैलेंज देने के लिए स्टुअर्ट ने iphone 3GS को मार्केट में उतारा। इस iphone की बॉडी के चारो तरफ 7.1 कैरट के हीरे जड़े हुए हैं और इसके नेविगेशन बटन पर खास तौर से हीरे जड़े हुए हैं जोकि इस iphone की खूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं। इस iphone के फीचर्स भी कमाल के हैं। इसमें 97.5 कैरट के कुल 130 डायमंड जड़े हुए हैं। पूरे फ़ोन को 18 कैरट गोल्ड से सजाया गया है।

7. iPhone 3G Kings Button ($2.5 million)

iphone 3G kings बटन के नाम से फेमस इस फ़ोन को $2,517,345 प्राइज टैग के साथ तब मार्केट में लांच किया गया था। जब साल 2009 में दुनिया आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही थी। पर बाकी iphones की तरह ही इसका जलवा भी बरकरार रहा। इसे ऑस्ट्रेलियन जेव्लेर पीटर अलोसिअन ने डिज़ाइन किया था। इस फ़ोन को किंग बटन इसलिए कहा गया है क्योंकि इस पूरे फ़ोन पर सिर्फ एक नेविगेशन बटन मौजूद है जिसे हीरे से बनाया गया है। 18 कैरट गोल्ड से सजे इस iphone में 100 से भी ज्यादा हीरे जड़े हुए हैं।

8. iPhone 3GS Supreme ($2.4 million)

सुनहरे और ब्लैक कलर से निर्मित इस iphone को एक खूबसूरत जेव्लेरी की तरह ही डिज़ाइन किया गया था। इस iphone को गोल्डस्ट्रीकर कंपनी ने डिज़ाइन किया था जो अपने गैजेट्स में एक्सपेंसिव टच देने के लिए मशहूर है। स्टुअर्ट द्वारा डिज़ाइन किये इस फ़ोन को मार्केट में आने में 10 महीने का लम्बा समय लगा था। जिसे साल 2009 में $2,496,000 प्राइज टैग के साथ लॉन्च किया गया था। iphone 3GS सुप्रीम की पूरी बॉडी 22 कैरट गोल्ड से निर्मित थी और पूरे iphone में कुल मिलाकर 136 हीरे जड़े हुए थे। इसके फ्रंट नेविगेशन बटन पर 7.1-carat का डायमंड लगा हुआ था जो देखते ही लोगो को इस फ़ोन की तरफ आकर्षित कर देता था।

 

9. Diamond Crypto ($1.3 million)

कहने को तो ये फ़ोन सिंपल कीपैड फ़ोन दिखाई दे पर आप हैरान हो जाएंगे जब आपको पता चलेगा कि इस फ़ोन की कीमत आपकी गाड़ी से भी अधिक है। बढ़ती मोबाइल हैकिंग को देखते हुए रशियन कंपनी JSC Ancort ने diamond Crypto नाम के इस फ़ोन को मार्केट में पेश किया। ये फ़ोन आपको फिनान्सिअल हैकिंग ,ब्लैकमैलिंग और किडनैपिंग से भी आपको सेफ रखता है। इस फ़ोन को बनाने में हाई क्वालिटी का मटेरियल यूज़ किया गया है। इसके पिछले हिस्से पर सॉलिड प्लैटिनम और 18 कैरट गोल्ड से इसे बनाया गया है। इसकी नेविगेशन बटन पर 1.5 कैरट के 28 डायमंड लगे हुए हैं। इसके ऑन /ऑफ़ बटन को ख़ास तौर से ब्लू डायमंड से बनाया गया है।

10. Goldvish Le Million ($1.1 million)

इसे दुनिया का सबसे महंगा कीपैड फ़ोन कहे या फिर सबसे खूबसूरत फ़ोन कहे ये थोड़ा सा असमंजस की स्थिति पैदा कर देता है। जैसा कि आप इस फ़ोन की तस्वीर देखकर खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना बेहतरीन तरीके से इसे डिज़ाइन किया गया है। साल 2006 में लांच किये गए दुनिया के सबसे एक्सपेंसिव फ़ोन का नाम गिनीज़ बुक में भी दर्ज है। इस फ़ोन का निर्माण स्विट्ज़रलैंड की कंपनी Le Million ने किया था। लक्ज़री घड़ियों और जेवलेरी को डिज़ाइन करने वाली कंपनी ने इस फ़ोन में 18 कैरट गोल्ड से बनाया है और 120 कैरट के लगभग 150 कट डायमंड लगे हुए हैं। अब तक ये फ़ोन सिर्फ रशिया और हॉन्ग कांग में बेचे गए हैं।