मुंबई, 18 मार्च 2021

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनौत मुंबई पुलिस पर कई बार हमले कर चुकी है। इतना ही नहीं महाराष्‍ट्र में सत्‍ता पर काबिज शिवसेना पर हमला करते हुए बयान देती आई हैं। वहीं अब कंगना रनौत ने मुंबई पुलिस कमिश्‍नर परमबीर सिंह का ट्रांसफर होने पर अपना रिएक्‍शन दिया है। कंगना के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कंगना रनौत का तंज- यह ‘शव सेना’ के अंत की शुरुआत है

बता दें मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का बुधवार को अचानक होमगार्ड डिपार्टमेंट में तबादला कर दिया गया और हेमंत नागराले मुंबई पुलिस कमिश्नर नियुक्‍त किया गया है। उनके ट्रांसफर को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह वही व्यक्ति है जिसने मुंबई की सड़कों पर मेरे बारे में अपमानजनक आर्ट को प्रोत्साहित किया। जब मैंने बदला लिया तो सोनिया सेना के द्वारा उसका बचाव किया गया और मेरा घर तोड़ दिया। कंगना रनौत ने आगे लिखा देखों देखो शिवसेना ने उसे बाहर निकाल दिया। यह शव सेना के अंत की शुरुआत है।

उद्धव सरकार को क्यों करना पड़ा परबीर का तबादला

मुंबई में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का बंगला एंटीलिया के बाहर बरामद हुई जिलेटिन लदी स्कॉर्पियो और उस स्कॉर्पियो मालिक की हत्या के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार ने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का ट्रांसफर कर दिया। सिंह को मुंबई पुलिस कमिश्‍नर से होमगार्ड विभाग में भेज दिया गया है जो काफी लो प्रोफाइल है और यहां पोस्टिंग सजा के तौर पर देखी जाती है। ये दोनों ही केस एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और फिलहाल पहले केस की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए के हाथों में है और दूसरे की जांच महाराष्ट्र एटीएस कर रही है। दोनों में ही प्रमुख संदिग्ध एक ही है, निलंबित असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे, जो 25 तारीख तक एनआईए की रिमांड पर है। इस केस में हुए खुलासों के बाद उद्धव सरकार को शक और सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है।

परमबीर सिंह से क्यों नाराज हैं कंगना रनौत

ध्‍यान रहे 2020 में परमबीर सिंह मुंबई पुलिस कमिश्‍नर नियुक्‍त हुए। जिसके बाद सुशांत सिंह राजपूत केस हाइलाइट होते ही परमबीर सिंह खूब सुर्खियां बटोरी। इतना ही नहीं सुशांत सिंह राजपूत केस में कंगना रनौत ने मुंबई पुलिस की जांच पर उंगली उठाई तो परमबीर ने खुलकर जवाब दिया। कंगना के खिलाफ परमबीर के कार्यकाल में कई एफआईआर भी दर्ज हुईं हैं। मालेगांव ब्लास्ट के समय भी परमबीर सुर्ख‍ियों में रहे जब ब्लास्ट की साजिश के आरोप में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को अरेस्‍ट किया गया था।

कंगना रनौत और शिवसेना के बीच क्यों शुरू हुई जुबानी जंग

बता दें सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद कंगना रनौत ने बॉलीवुड में नेपोटिज्‍म का मुद्दा उठाया, इसके बाद बॉलीवुड में ड्रग सप्‍लाई का मुद्दा उठाया और तो और कंगना रनौत ने मुंबई को असुरक्षित बताते हुए मुंबई की तुलना पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर यानी पीओके से कर दी थी। जिसके बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कंगना रनौत को मुंबई वापस न आने की धमकी दे डाली थी। इसके बाद कंगना केंद्र द्वारा दी गई सुरक्षा के साथ मुंबइ पहुंची। कंगना रनौत और शिवसेना के बीच जुबानी जंग चल रही थी जिसके बाद बीएमसी ने कंगना रनौत के घर में स्थित आफिस के एक हिस्से के निर्माण को अवैध निर्माण बताते हुए उस पर बुलडोजर चला दिया था। जिसके बाद बीएमसी के खिलाफ कंगना कोर्ट पहुंच गई और आखिरकार कंगना की जीत हुई और कोर्ट ने बीएमसी को जुर्माना भरने का आदेश दिया।