Chandra Babu Naidu, CM Andhra Pradesh, Richest CM Of India

नई दिल्ली, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न मिलने से नाराज चल रहे मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को बांटने की राजनीति कर रही है। नायडू ने कहा कि मोदी सरकार को आज आंध्र प्रदेश के लोग नकार रहे हैं और वो दिन दूर नहीं जब पूरा देश भाजपा को नकार देगा।

फूट डालो और शासन करो की राजनीति कर रही भाजपा 
सीएम ने अपनी पार्टी के सांसदों से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा लगातार सदन में भाग रही है और वह बार-बार सदन की कार्यवाही को स्थगित करा रही है। उन्होंने कहा कि अगर आज भी सदन की कार्रवाई को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जाता है तो वह राष्ट्रपति रामनाथा कोविंद से मुलाकात करेंगे। नायडू ने आरोप लगाया कि भाजपा इस समय बांटों और राज करो की तरह सरकार चला रही है। उन्होंने कहा कि हम लोग अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे, हमारी मांग बिल्कुल जायज है।

साइकिल रैली निकाल कर विधानसभा पहुंचे नायडू 
बता दें कि संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन टीडीपी के सांसद आंध्र प्रदेश से लेकर नई दिल्ली तक प्रदर्शन कर रहे हैं। नायडू शुक्रवार सुबह अपने आवास से साइकिल रैली निकाल कर विधानसभा तक पहुंचे। वह हाल ही में दिल्ली की दो दिन की यात्रा पर थे। इस दौरान सीएम ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्षी दलों से समर्थन की भी मांग की थी। टीडीपी के अविश्वास प्रस्ताव को 80 सांसदों का समर्थन मिला हुआ है, लेकिन हंगामे के कारण इसे चर्चा के लिये नहीं लिया जा सका है।