पिछले दिनों एशिया के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी के ब्रिटेन में रहने की खबरें सामने आईं। एक रिपोर्ट में कहा गया कि मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ ब्रिटेन में रह सकते हैं। अंबानी परिवार के ब्रिटेन में रहने की खबर सामने आने के बाद ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया और तरह तरह के रिएक्शन भी सामने लगे।

दरअसल अंग्रेजी अख़बार मिड डे ने सूत्रों के हवाले से खबर छापा कि Mukesh Ambani और उनका परिवार आने वाले समय में लंदन और मुंबई दोनों जगहों पर रह सकता है। अंबानी परिवार ब्रिटेन के बकिंघमशायर स्थित स्टोक पार्क के पास अपना आलीशान घर भी बना सकता है। दरअसल इसी साल मुकेश अंबानी के द्वारा करीब 592 करोड़ में स्टोक पार्क खरीदने की खबर भी सामने आई थी।


अंबानी परिवार के लंदन में रहने की खबर जैसे ही सामने आई तो सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन देने लगे। ट्विटर हैंडल @SANDIPANMITRA6 ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि पहले उन राजनीतिक दलों को फंड करो जिनकी नीतियां आपको समृद्ध करते हुए देश को और अधिक अंधेरे में धकेल दे और फिर जब चारों ओर अंधेरा शुरू हो जाए तो आप उसको छोड़ दें। बहुत अच्छा। इसके अलावा @kashsayz ने लिखा कि भारत में कमाओ और लंदन में खर्च करो।

वहीं के के भाटिया नाम के यूजर ने लिखा कि कुशासन? प्रशासन तो इनकी जेब में है। देख नहीं रहे हो महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख का हाल जिसने इनसे पंगा लेने की कोशिश की? जेल में सड़ रहा है। इसके अलावा ट्विटर हैंडल @IndiaInGraphics से लिखा गया कि वे लंदन में रहेंगे और भारत पर राज करेंगे। इसे उपनिवेशवाद नहीं कहा जाए तो और क्या कहा जाए ? वहीं एक यूजर ने यह भी लिखा कि लगता है कि तीसरा लहर आने वाला है।

गौरतलब है कि रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी का कारोबार पेट्रोकेमिकल्स, तेल व गैस, टेलीकॉम और रिटेल में फैला हुआ है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी 9490 करोड़ डॉलर (7.06 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के मालिक हैं और वह दुनिया भर के अमीरों की सूची में 11वें स्थान पर हैं। अंबानी 100 करोड़ डॉलर नेटवर्थ वाले अमीरों की सूची में शामिल होने से कुछ ही दूर हैं।