Sukma Attack, Maoist Attack, Maoist encounter in chhattisgarh, naxalite attack, CRPF, CRPF jawan killed, chattisgarh, Maoists, Private Parts, Sukma latest News, National News

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले का एक और खुलासा हुआ है। मिली खबर के अनुसार नकस्लियों ने जवानों की हत्या करने के बाद उनमें से कई के प्राइवेट पार्ट तक काट डालें हैं, किसी का गला रेट दिया तो कुछ के पत्थर के सिर कुचल डाले हैं।

आपको बता दें कि सुकमा हमले में 25 जवान शहीद और सात जवान लापता हो गए थे। बाद में शव लेने पहुंची रेस्क्यू टीम के हवाले से ये खबर मिली है कि शहीद हुए जवानों में से कुछ जवानों के प्राइवेट पार्ट काट लिए गए थे, कुछ के गले रेत दिए गए थे औऱ कुछ के पत्थर से सर कुचल दिए गए थे।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि अहमले में शहीद हुए कई जवानों के अंग काटे गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अमूमन माओवादी शहीद हुए जवानों के शरीर के साथ इस तरह की हरकत नहीं करते। शायद ऐसी हरकत करने के पीछे उनका मकसद शायद स्थानीय आदिवासियों को था कि वे सुरक्षाबलों की मदद करने से बाज आएं।

आपको बता दें कि 24 अप्रैल को सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के जवान बुरकापाल में बन रही सड़क के काम में सुरक्षा दे रहे थे तभी अचानक करीब 300 नक्सलियों ने उनपर उन पर हमला कर दिया। हमला करने वालों में महिला नक्सलियों की तादाद भी अच्छी-खासी थी। हमले के बाद मची अफरा-तफरी में नक्सलियों ने जवानों की राइफलें भी लूट लीं।

सूत्रों के मुताबिक नक्सली कमांडर हिडमा ने इस हमले को अंजाम दिया है। इस हमले की वजह बुरकाबपाल में बन रही सड़क है। नक्सली नहीं चाहते थे कि ये सड़क बने। इसलिए वे इस सड़क का लगातार विरोध कर रहे थे। उन्हें डर था कि अगर सड़क बन गई तो सुरक्षा बल सीधे उनके गढ़ तक पहुंच जाएंगे।