गिरफ्तार

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के कारण नक्सली अपना जनाधार खोते जा रहे हैं। उसे वापस लाने के लिए नक्सली हर संभव प्रयास कर रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि गाँववालों और सरकार के बीच दूरी बनी रहे।

अबूझमाड़ के लाल गलियारे में नक्सलियों ने नया फरमान जारी किया है। नक्सलियों ने कहा है कि जो भी ग्रामीण प्रधानमंत्री और इंदिरा आवास योजना के तहत सरकारी मकान लेगा उसे गांव छोड़कर जाना होगा। नक्सलियों के इस फरमान से गाँव में आतंक का माहौल है।

सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने पंचायत के सरपंच और सचिव की बैठक लेकर उन्हें खूब धमकाया भी है। पंचायत प्रतिनिधियों को नक्सलियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना से दूर रहने के लिए कहा है।