BJP MP, Nepal SIngh, Controversial Statment on soldiers Martyrdom

लखनऊ. रामपुर से बीजेपी सांसद नेपाल सिंह ने देश के जवानों की शहादत को लेकर बेतुका बयान दिया। उन्होंने कहा कि सेना के जवान हैं, तो जान तो जाएगी ही। हालांकि, जब विवाद बढ़ा तो उन्होंने माफी मांग ली। उन्होंने कहा- कुछ चैनल ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया। मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा था।

आपको बता दें कि बीजेप सांसद नेपाल सिंह ने कहा था, “ये तो रोज मरेंगे आर्मी में, कोई ऐसा देश है, जहां आर्मी का आदमी न मरता हो झगड़े हो? गांव में भी झगड़ा होता है, तो एक न एक घायल होगा ही।”

जब मीडिया ने उनसे पूछा कि ऐसी स्थिति क्यों बन रही है। इजरायल में तो ऐसा कम होता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा- “कोई ऐसी डिवाइस बताओ, जिससे आदमी न मरे? ऐसी चीज बताओ कि गोली काम न करे, उसे करवा दें।”

बता दें कि रविवार को सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे। हालांकि, सिक्युरिटी फोर्सेस ने सभी 3 आतंकियों को मार गिराया था।