MENAN AND NANDAN INDIAN UMPAIRES

आईपीएल की शुरुआत बहुत ही धमाकेदार हुई है आईपीएल के पहले ही मैच में 200 के ऊपर का स्कोर बना था। लेकिन प्रीमियर लीग में सबसे बड़ी चिंता का विषय अम्पायरों की गलती का बनता जा रहा है। इस इंडियन प्रीमियर लीग में भारतीय अंपायरों ने कई गलत फैसले दिए हैं। मुंबई इंडियन के पिछले मैच में भी अम्पायरों ने गलत फैसले दिए थे।

कल मुंबई इंडियंस और हैदराबाद के बीच हुए मैच में भी उम्पयरो ने गलती की। भारतीय अम्पायर सीके नंदन और नितिन मेनन ने मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच में बड़ी गलती करते हुए सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर को मुंबई के खिलाफ छठे ओवर की अंतिम गेंद में चौका जड़ने के बाद अगले ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक लेने दी।

छठे ओवर की अंतिम गेंद में जब वार्नर ने जसप्रीत बुमराह की छठे ओवर की अंतिम गेंद पर थर्ड मैन बाउंड्री पर चौका जड़ा और वो अगले ही ओवर में ही फिर पहली गेंद पर स्ट्राइक लेने चले गए। ऐसे होने पर अम्पायर नंदन और मेनन ने बल्लेबाज की गलती पर ध्यान नहीं दिया और टीवी अंपायर वाईसी बद्री ने भी यह बात दोनों में से किसी एक अंपायर को नहीं नहीं बताई। नहीं बताई जिसके बाद वार्नर ने सातवें ओवर की पहली गेंद खेली।