OnePlus-6

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 भारत में 17 मई को लॉन्च करेगा. काफी पहले से इसकी कथित तस्वीरें, स्पेसिफिकेशन्स और कीमतें लीक हो गई हैं. लेकिन अब एचडीएफी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशन्स दर्ज किए गए हैं.

इस स्मार्टफोन को एचडीएफसी बैंक के स्मार्ट बाइ ऑफर्स की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. फिलहाल यहां आपको आउट ऑफ स्टॉक लिखा है. हालांकि यहां इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन लिखे हैं.

इस पेज पर लिखे गए स्पेसिफिकेशन्स क मुताबिक OnePlus 6 में 5.7 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगी और इसमें 1.8GHz का ऑक्टाकोर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जाएगा. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB होगी जबकि इसमें 8GB रैम दिया जाएगा. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए आप इसे बढ़ा भी सकते हैं. दर्ज जानकारी के मुताबिक इसमें डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा.

लिस्टिंग से पहले भी ऐसी जानकारी सामने आती रही हैं और इनमें से कई चीजें कंपनी ने खुद से जारी किया है. उदाहरण के तौर पर इसमे दिए जाने वाले वॉटरप्रूफ सर्टिफिकेशन और फ्लैगशिप प्रसोसेसर.

क्या होगा OnePlus 6 में खास

फ्लैगशिप प्रोसेसर – OnePlus 6 में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया जाएगा जिसकी पुष्टि कंपनी ने काफी पहले ही की है.

वॉटर रेजिस्टेंट – One Plus ने अपने टीजर से यह बताने की कोशिश की है कि यह स्मार्टफोन वॉटर रेजिस्टेंट होगा. देखना दिलचस्प होगा की इसमें IP67 रेटिंग होती है या IP68.

सेरेमिक बैक – लीक्स और टीजर को मिला कर देखें तो OnePlus 6 सेरेमिक बैक वाला होगा जो इसे पहले से प्रीमियम लुक वाला स्मार्टफोन बनाएगा.

नॉच – iPhone X के बाद से कई कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन में ऐसा ही नॉच दिया है. OnePlus ने भी पुष्टि की है कि कंपनी OnePlus 6 के डिस्प्ले में नॉच देगी. हालांकि यह iPhone X से थोड़ा छोटा होगा.

फुल व्यू डिस्प्ले – OnePlus 6 का फ्रंट का 90 फीसदी हिस्सा डिस्प्ले होगा और पतले बेजल होंगे. इसकी बॉडी मेटल और ग्लास की होगी.