हनी ट्रैप

पाकिस्तान और चीन की खुफिया एजेंसियां भारतीय अफसरों को हनी ट्रैप कर रही हैं। इसे लेकर भारतीय खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है। उनका कहना है कि दोनों देश भारतीय अफसरों को आकर्षक महिलाओं का लालच देकर अपने जाल में फंसा रहे हैं। भारतीय एजेंसियों ने इसे लेकर एक वॉर्निंग भी जारी कर दी है।

कैसे फंस रहे हैं इंडियन अफसर?
एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि फोर्स को एक खुफिया वॉर्निंग जारी कर दी गई है, ताकि वे अपने अफसरों को दुश्मन के इस नापाक इरादे से आगाह कर सकें। कहा जा रहा है कि खूबसूरत लड़कियों का लालच देकर पाकिस्तान-चीन जाल फेंक रहे हैं। अच्छी ऊर्दू और इंग्लिश बोलने वाली ये लड़कियां अफसरों पर डोरे डालती हैं।

फोन डिटेल किया जा रहा है ट्रैक-
रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय अफसर इंटरनेट का इस्तेमाल करते ही हैं। विदेशी खुफिया एजेंसियां इंटरनेट, सोशल साइट्स के जरिये उन्हें ट्रैक कर रही हैं। जो अफसर चाइनीज मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, वे खास तौर पर रडार पर हैं।

शायरी और मोहब्बत के जाल में ऐसे फंसते हैं अफसर-
सबसे पहले दुश्मन देशों के एजेंसियों अफसरों को मार्क करती हैं। उसके बाद ऊर्दू-अंग्रेजी बोलने वाली पाकिस्तानी, चीन की लड़कियां उन्हें कॉन्टैक्ट करती हैं। उन्हें वाट्सऐप और फेसबुक के जरिए भी कॉन्टैक्ट किया जाता है। इसके बाद वे धीरे-धीरे अपनी जाल में फंसा लेती हैं। शुरुआत में वे रोमांटिक शायरियां भेजती हैं। अफसरों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। कुछ दिन बाद वे उनसे फोन पर भी बातचीत करने लगती हैं। अफसरों को मुलाकात के लिए कॉफी शॉप, रेस्त्रां या शॉपिंग मॉल बुलाती हैं।

जानकारी के अनुसार पहली ही मुलाकात में ऐसा करने वाली लड़कियां अफसरों को अपनी ओर आकर्षित करने लगती हैं। अफसरों को सेक्सुअल फेवर तक देने को तैयार रहती हैं और यदि अफसर जाल में फंस जाता है, तो फिर इसका वीडियो बना लेती हैं। ऐसे महिलाएं खुद को बड़े घरों की दर्शाती हैं। जिनके पास खूब पैसा है और वे उसे सिर्फ उड़ाना चाहती हैं। कुछ दिन ऐसा करना जारी रखती हैं और अफसर के जाल में फंसने के बाद उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर देती हैं।