Tej Pratap Yadav, Sushil Modi, Lalu Prasad Yadav, Controversial Statements

पटना, तेज प्रताप यादव के सुशिल मोदी पर विवादित ब्यान देने के बाद बीजेपी समर्थकों का गुस्सा साफ़ नज़र आ रहा है.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पुतला जलाया जा रहा है. इस बीच बीजेपी नेता अनिल साहनी ने तेज प्रताप को थप्पड़ मारने वाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। अनिल साहनी हीं पार्टी की पटना यूनिट के मीडिया इंचार्ज है.

आपको बता दें कि बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तथा लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी में उनको घर में घुसकर मारने की धमकी दी, जिसके बाद उनकी चारों तरफ आलोचना हो रही है, लालू ने सफाई देते हुए कहा कि चिंता ना करें वो मारेगा नहीं, हम मारने की राजनीति नहीं करते।

तेज प्रताप के इस बयान पर जदयू के नेताओं ने भी नाराजगी जाहिर की और जेडी-यू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू के बेटों को समझना चाहिए कि यह 1990 के दौर का जंगलराज नहीं है। राज्य में अब कानून का राज है। चलिए हम तेज प्रताप का चैलेंज स्वीकार करते हैं और वह शादी में आकर दिखाएं कि वह क्या कर सकते हैं। जब शहाबुद्दीन और अनंत सिंह जैसे लोग लाइन पर आ गए, तो तेज क्या हैं।

जदयू नेता संजय सिंह ने भी गुरुवार को कहा था कि हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं, लालू के बेटे के शरीर में खून दौड़ रहा है तो हमारे शरीर में भी पानी नहीं है। मारकर तो दिखाएं।

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पहले तो राबड़ी देवी ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था और अब उनके बेटे ने सुशील मोदी को धमकी दी है। लालू यादव को अपने परिजनों के व्यवहार और बयानबाजी पर संज्ञान लेना चाहिए।