साम्राज्य

तीन दिवसीय इजरायल दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हायफा जाकर शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कल पीएम मोदी ने साझा घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि ‘मैं कल हायफा जाकर प्रथम विश्व युद्ध में जो 44 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे उन्हें श्रद्धांजलि दूंगा। यह मेरे दिल के बेहद करीब हैं।’

आपको बता दें कि हर साल 23 सितंबर को भारतीय सेना द्वारा हायफा दिवस मनाया जाता है। हायफा की लड़ाई को प्रथम विश्व युद्ध के बहादुरी से लड़ी जाने वाली लड़ाईयों में से एक माना जाता है।

1918 में ब्रिटिश साम्राज्य ने फिलिस्तीन को आटोमान साम्राज्य से मुक्त कराने का निर्णय लिया जिसमें भारत के जोधपुर, मैसूर तथा हैदराबाद की कैवेलरी रेजिमेंट सम्मिलित थी। जिन्होंने हायफा को तुर्की-जर्मन सेना के चंगुल से मुक्त कराने में मदद की थी।

आपको बता दें कि भारतीय सेनाओं के शौर्य, वीरता और बलिदान का सम्मान करते हुए इजरायल ने भिन्न-भिन्न स्थानों पर उनकी स्मृति में मेमोरियल बनाए हैं।