PNB Scam, Brady House Branch, CBI, Nirav Modi, Mehul CHaukasi, Geetanjali Gems, CBI

मुंबईः पंजाब नैशनल बैंक घोटाले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी मामले में जांच एजेंसियों का एक्शन जारी है। सोमवार सुबह ही सीबीआई ने मुंबई की ब्रैडी हाउस ब्रांच को सील कर दिया है। इसी ब्रांच में नीरव मोदी घोटाला हुआ था।

सीबीआई की तरफ से बैंक के बाहर नोटिस का पर्चा चिपका दिया है, जिसपर लिखा है कि इस ब्रांच को नीरव मोदी एलओयू मामले के कारण सील किया जाता है। इसके बाद इस ब्रांच में कोई भी काम नहीं होगा, वहीं किसी भी पीएनबी कर्मचारी की एंट्री पर भी रोक लग गई है।

गौरतलब है कि पीएनबी घोटाले में सीबीआई ने 17 फरवरी को पहली गिरफ्तारी की। 3 आरोपियों गोकुलनाथ शेट्टी, मनोज करात, हेमंत भट् को अरेस्ट कर विशेष अदालत में पेश किया गया था जहां तीनों की 14 दिन के लिए CBI रिमांड पर भेज दिया है। अब 3 मार्च तक CBI इन तीनों से कई राज उगलवाएगी।