गुरग्राम : मीडिया का काम सच को विस्तार से दिखाना होता है ,समाज में हो रहे अपराध और बुराइयों के चेहरे पर से नकाब उठाना मीडिया का काम होता है। पर आज कल के कुछ मीडिया चैनल लोकप्रियता की होड़ में आगे निकलने के लिए सच दिखाना तो दूर की बात ये कुछ न्यूज़ चैनल लोगो की भावनाओं को भी बेच कर पैसा पैसा कमाना चाहते हैं। लोगो के दर्द से खिलवाड़ करने को ये अपनी ड्यूटी समझते हैं फिर इन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सामने वाला शख्स किस परिस्थतियों से गुजर रहा है इन्हे तो बस ब्रेकिंग न्यूज़ दिखा कर अपना चैनल चमकाना होता है।

कल मीडिया का कुछ ऐसा ही शर्मनाक चेहरा सामने आया जब रेयान स्कूल में मारे गए प्रद्युम्न के पिता के साथ रिपब्लिक टीवी की एक रिपोर्टर ने सिर्फ एक इंटरव्यू के लिए ऐसी अशोभनीय हरकत कर दी जिससे समस्त मीडिया परिवार का नाम खराब हो गया। रिपब्लिक टीवी की संवाददाता ने एक लाइव इंटरव्यू के बीच में ही प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर से बदसलूकी की। इस बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि बीते आठ सितम्बर को गुरग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 2 में पढ़ने वाले 7 वर्षीय प्रद्युम्न की स्कूल में बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी। स्कूल के बाथरूम में प्रद्युम्न का शव खून से लथपथ पड़ा मिला था। इस हत्या के आरोप में स्कूल के एक बस कंडक्टर अशोक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रद्युम्न की हत्या के बाद से ही जगह-जगह न्याय के लिए विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रद्युम्न के पिता ने इस हत्या की निष्पक्ष जांच के लिए अदालत से इस केस को सीबीआई को सौंपने की गुहार लगायी है। सोमवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मामले में केंद्र और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए प्रद्युम्न के माता-पिता हर रोज़ न्यूज़ चैनल में इंटरव्यू भी देते नज़र आ रहे हैं। बीते मंगलवार को भी प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ‘जनता का रिपोर्टर’ नाम की एक न्यूज़ वेबसाइट को इंटरव्यू दे रहे थे। पर इसी बीच रिपब्लिक टीवी की एक संवाददाता ने वरुण से पहले उसके न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देने की मांग करी। पर प्रद्युम्न के पिता ने बताया कि वो पहले से इस न्यूज़ चैनल को अपना समय दे चुके हैं। इसलिए वो कुछ समय बाद ही आपके न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू दे पाएंगे। पर ये बात रिपब्लिक टीवी की उस रिपोर्टर को नागवार गुजरी और तहस में आकर उसने लाइव इंटरव्यू में ही प्रद्युम्न के पिता का माइक निकालने की शर्मनाक हरकत कर डाली। लाइव इंटरव्यू के दौरान की गयी उस रिपोर्टर की हरकत कैमरे में कैद हो गयी।

कहा जा रहा है प्रतिद्वंद्विता के चलते कथित तौर पर रिपब्लिक टीवी की पत्रकार जो कि वीडियो में काले सूट में नज़र आ रही हैं, वरुण के कॉलर में लगे माइक को खींचने की कोशिश करती है तो वीडियो में नज़र आ रहीं एक दूसरी पत्रकार उन्हें पीछे खींच लेती है।

'एक्सक्लूसिव इंटरव्यू' की होड़ में गिरता हुआ पत्रकारिता का स्तर

'एक्सक्लूसिव इंटरव्यू' की होड़ में गिरता हुआ पत्रकारिता का स्तर, 'रिपब्लिक टीवी' की कर्मचारी ने 'टाइम्‍स नाऊ' के चलते इंटरव्यू में निकाला प्रद्युम्न के पिता का लेपल माइक

Опубліковано जनता का रिपोर्टर 12 вересня 2017 р.

आप वीडियो में साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि रिपोर्टर प्रद्युम्न के पिता से कह रही हैं कि आपने मुझे पांच मिनट देने की बात कही थी. वरुण ठाकुर लोगों से अपने बेटे के लिए अपील कर ही रहे थे कि रिपब्लिक टीवी की पत्रकार उनके कॉलर से माइक कई बार खींचने की कोशिश करती नज़र आ रही हैं.इसके बाद उनकी दूसरे पत्रकारों से हाथापाई भी होती है. इसके बाद प्रद्युम्न के पिता किसी से मिलने के लिए कहीं दूसरी जगह जाने की बात कहते हैं, जिस पर रिपब्लिक की संवाददाता पांच मिनट देने की बात फिर करती हैं. वह कहते हैं कि एक व्यक्ति से मिलना ज़रूरी हैं तो संवाददाता चिढ़ते हुए कहती हैं कि वह कौन इम्पॉरटेंट व्यक्ति है?

इसके बाद भी वो महिला रिपोर्टर अपने फ़ोन से प्रद्युम्न के पिता की किसी से बात कराते हैं , पर प्रदुम्न के पिता कहते हैं कि ‘अर्णब जी मैं आपसे पांच मिनट के बाद बात करूंगा.’ सूत्रों के मुताबिक़ वो फोन वाला शख्स रिपब्लिक टीवी का मालिक अर्णब गोस्वामी ही था।