Ramnath Kovind

देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महामहिम को चुने जाने के बाद गुरुवार 14 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के अपने पहले दौरे पर पहुंचे थे, गौरतलब है कि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का यह दौरा दो दिवसीय है। जिसके तहत शुक्रवार 15 सितम्बर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का यूपी के दौरे पर दूसरा दिन है।

राष्ट्रपति कोविंद के दौरे के दूसरे दिन के कार्यक्रम-
महामहिम कोविंद गुरुवार को अपने दौरे के तहत सूबे की राजधानी लखनऊ पहुंचे थे। जहाँ उनका स्वागत राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी ने किया। शुक्रवार को महामहिम कोविंद के यूपी दौरे का दूसरा दिन है। जिसके अंतर्गत राष्ट्रपति शुक्रवार की सुबह राजभवन में ब्रेक फास्ट करेंगे। गौरतलब है कि, राष्ट्रपति प्रवास के दौरान राज्यों में बने राजभवन में रात्रि विश्राम करते हैं। इस बीच यहां पर वह लोगों से मुलाकात भी कर सकते हैं। करीब एक बजे दोपहर में राष्ट्रपति हेलीकप्टर से कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। 6 बजे एयरपोर्ट पर वापस लौटेंगे और यहीं से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

दौरे के पहले दिन की झलकियाँ-
महामहिम कोविंद गुरुवार से उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे, जिसके तहत वे सूबे की राजधानी लखनऊ पहुंचे थे। इस दौरान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। गौरतलब है कि, रामनाथ कोविंद को अमौसी एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था।