private companies employee

केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है। कैबिनेट के इस फैसले से 49 लाख 26 हज़ार कर्मचारियों को इसका फायदा मिलगा जबकि 61 लाख 17 हजार पेंशन वालों को फायदा मिलेगा। वहीं, इसके साथ ही सरकार ने निजी क्षेत्र की कंपनियो में काम करने वाले कर्मचारियों को भी तोहफा दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ग्रेच्युटी भुगतान बिल को संसद में लाने को मंजूरी दे दी गई है। संसद में अगर यह बिल पास हो जाता है, तो प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी 20 लाख रुपए तक ग्रेच्युटी विद्ड्रॉ कर पाएंगे। बता दें कि निजी कंपनियों के कर्मचारी 10 लाख रुपए तक ही ग्रेच्युटी विद्ड्रॉ कर सकते हैं। ये भी बता दें कि मौजूदा समय में यह सुविधा सिर्फ केंद्रीय कर्मचारी ही उठा रहें हैं।

ग्रेच्युटी अमेंडमेंट बिल में 10 लाख विद्ड्रॉअल की लिमिट को टैक्स फ्री 20 लाख करने का प्रस्ताव रखा गया है। ग्रेच्युटी एक्ट उन सभी कंपनियों पर लागू होता है, जहां 10 या उससे ज्यादा लोग काम करते हैं।

सरकार ने कहा है कि ग्रेच्युटी की लिमिट बढ़ाने का फैसला महंगाई की वजह से लिया गया है। इन चीजों को ध्यान में रखकर ही इस बिल को संसद में पेश करने को मंजूरी दी गई है।