PV Sindhu

पी.वी. सिंधु ने टीचर्स डे के मौके पर स्पोर्ट्स ड्रिक ब्रांड गैटोरेड ने गुरुओं को लेकर एक फिल्म बनाने का फैसला किया। आज शिक्षक दिवस के मौके पर पीवी सिंधू ने अनोखे अंदाज में अपने कोच को शिक्षक दिवस के दिन याद किया। जिन्होंने खिलाड़ियों को अपने खेल में शीर्ष पर पहुंचाने के लिए हर मेहनत की. पी.वी. सिंधू ने तुरंत इस शॉर्ट फिल्म को को-प्रोड्यूस करने का फैसला लिया।

वीडियो संदेश में पीवी सिंधू कहती नजर आती हैं- आई हेट माई टीचर. इस वीडियो संदेश में वह कहतीं नजर आ रही हैं कि मेरे कोच मेरे दर्द की वजह हैं। इसलिए मैं उनसे नफरत करती हूं। वे तब खुश होते हैं जब मेरा पसीना बहता है। मैं उनसे नफरत करती हूं क्योंकि वे मुझपर जरूरत से ज्यादा विश्वास करते हैं अंति।म में वे कहती नजर आ रही हैं थैंक्यू कोच।

पीवी सिंधू ने ओलपिंक में जो रजत पदक जीता उसका श्रेय गोपीचंद को ही जाता है, वहीं साइना नेहवाल की नंबर वन रैंकिंग में भी गोपीचंद का ही हाथ है. हालांकि साइना का गोपीचंद से बीच में विवाद हुआ था, लेकिन अब वह फिर गोपीचंद के पास लौटना चाहती है। जब पीवी सिंधू ओलंपिक का पदक जीत आयीं, तो तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच विवाद शुरु हो गया था। दोनों प्रदेश उसे लेकर अपना-अपना दावा ठोंकने लगे थे, उस वक्त पुलेला गोपीचंद ने यह कहकर पीवी सिंधू का पक्ष रखा था कि वह पूरे हिंदुस्तान की है।