नैनीताल, 3 जुलाई 2021

नेशनल हाईवे पीरुमदारा के पास स्थित ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल मार्ग पर स्थित पुलिया के नीचे विगत दिनों एक अज्ञात शव मिला था जिसकी पहचान सलीम अहमद पुत्र लतीफ निवासी रिस्पना नगर नेहरू कॉलोनी देहरादून के रूप में पुलिस को कड़ी मशक्कत के पश्चात सफलता प्राप्त हुई थी।

बताया जाता है कि मोबाइल नंबर 859 5 00 6428 से अज्ञात व्यक्ति ने देवभूमि कैब देहरादून से गाड़ी बुक कराई उक्त गाड़ी नैनीताल के लिए बुक कराई गई थी पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस किया जो चांद उर्फ परमजीत से 25 जून को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाइल छीन लिया गया था।

एसओजी एवं रामनगर पुलिस ने अपने सूचना तंत्र से इस हत्याकांड के करीब पहुंच गई तथा हत्याकांड का खुलासा करते हुए तंजीम अली पुत्र वाजिद अली निवासी विजय टॉकीज, सहारनपुर, परमजीत सिंह उर्फ पम्मी पुत्र रणजीत सिंह निवासी सूर्या कॉलोनी ,पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश तथा अजय कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी हॉट खेड़ा थाना कुतुब शेर सहारनपुर को हौंडा सिटी कार संख्या यूके 07 / बी ई 77 99 के साथ भूतपुरी ठाकुरद्वारा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया।

उक्त होंडा सिटी कार को मुरादाबाद, बरेली की तरफ बेचने जा रहे थे, पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों अभियुक्तों ने नैनीताल रोड पर सलीम अहमद की गला घोट कर हत्या करना कबूल किया है पुलिस ने हौंडा सिटी कार के साथ ही मृतक सलीम का मोबाइल फोन तथा आधार कार्ड भी बरामद किया है पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध 302, 392 वे 201 आईपीसी के तहत न्यायालय में पेश किया जहां तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है