कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कैंपेन शुरू करेंगे। राहुल यहां सभी 182 विधानसभा सीटों के पार्टी वर्कर्स से संवाद कर तैयारियों की प्रतिक्रिया लेंगे। कांग्रेस ने इस बार चुनाव में 125+ सीट का टारगेट रखा है। चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव से पहले 8 बार गुजरात आएंगे। 22 सितंबर को राहुल गांधी देवभूमि द्वारका से यात्रा की शुरुआत करेंगे।

राहुल गांधी गुजरात में दो-दो दिन के चार अलग-अलग पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा भी लेंगे। इन बैठकों में बीजेपी से नाराज चल रहे पाटीदार, ओबीसी और दलित समाज को जोड़ने पर चर्चा होगी। गुजरात में राहुल गांधी का संवाद कार्यक्रम पहली बार हो रहा है। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल संवाद कार्यक्रम कर चुके हैं।

बता दें कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नया लुक सामने आया है। राहुल गाँधी नार्वे नॉर्वे सेंट्रल बैंक के प्रमुख से मुलाकात की थी। इस बात की जानकारी राहुल गाँधी के ऑफिस ने ट्विटर पर ट्वीट करके दी।

राहुल गाँधी ने काले रंग का सूट पहना है। जैसा उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पहना करते थे। वैसे तो अक्सर राहुल गाँधी को कुर्ता-पायजामा में देखा जाता है। लेकिन इस बार वो अलग ही लुक में नजर आये हैं। इस तरह बंद गले के सूट में शायद यह उनकी पहली तस्वीर है। उनके बैठने का अंदाज भी मिलता जुलता लग रहा है।