Rahul Gandhi

शिलांग: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मेघालय के युवाओं के पाशचात्य संगीत के प्रति प्रेम और जुनून को भुनाने का प्रयास करते हुए आज यहां एक ‘रॉक शो’ में भाग लेने के माध्यम से अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगे। गांधी आज यहां पहुंचेंगे। उन्होंने मेघालय के संगीत प्रेमी युवाओं को आकर्षित करने के लिए बिल्कुल अलग रास्ता अपनाते हुए अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत रॉक शो से करने का फैसला किया है। राज्य का कांग्रेस नेतृत्व पोलो ग्राउंड स्टेडियम में होने वाले इस रॉक शो में अधिक से अधिक श्रोताओं के पहुंचने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहा है। इस शो में प्रवेश मुफ्त मिलेगा।

रॉक शो में संगीत, संस्कृति, परंपरा और युवाओं पर प्रकाश डाला जाएगा तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को विशेष श्रद्धांजलि दी जाएगी। मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष विंसेंट पाला ने कहा कि राज्य के युवाओं से संपर्क के लिए संगीत से बेहतर कोई माध्यम नहीं है और इसी वजह से कांग्रेस अध्यक्ष ने यह रास्ता चुना है। चुनाव आयोग की आधिकारिक सूची के अनुसार मेघालय में 86000 युवा मतदाता हैं। राहुल 31 जनवरी को धार्मिक प्रमुखों और परंपरागत संस्थानों के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि राज्य में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और परिणाम तीन मार्च को घोषित होंगे।