rajnath singh

24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सली हमला हुआ था। इस हमले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 24 अप्रैल को सीआरपीएफ के जवानों पर हुए नक्सली हमले में जहां 25 जवान शहीद हो गए थे। तो वहीं 8 जवान गंभीर रूप से घायल और 7 से ज्यादा लापता थे।

इस बैठक में नक्सलियों से प्रभावित राज्यों के दस मुख्यमंत्री शामिल होंगे, हालांकि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल नहीं होंगी।

राजनाथ सिंह ने इस बैठक का ऐलान 25 अप्रैल को सुकमा नक्सली हमले के बाद रायपुर में किया था। रिपोर्ट्स हैं कि इस बैठक में नक्सलवाद से निपटने के लिए अहम रणनीति तैयार की जाएगी।

इस हमले के बाद राजनाथ सिंह ने कहा था कि , ‘नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, हम हमले को चुनौती के रूप में ले रहे हैं। जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। 8 मई को दिल्ली में अहम बैठक बुलाई गई है. इसमें कई राज्य शामिल होंगे और नक्सलियों के खिलाफ रणनीति पर चर्चा की जाएगी. कड़ी कार्रवाई करने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी, लेकिन क्या कार्रवाई होगी इसका खुलासा नहीं किया जाएगा।’