सबसे तेज

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में आज दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो में खेला जा रहा है। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहली पारी में भारत ने 9 विकेट गंवा कर 622 रन बनाए।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 14.5 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 50 रन बनाए हैं। दिनेश चांडीमल (8 ) और कुशल मेंडिस (16) क्रीज पर हैं।

आइये एक नजर डालते हैं उन रिकार्ड्स पर-

अश्विन ने पूरे किए 2000 टेस्ट रन
कोलंबो टेस्ट के दूसरे दिन आर. अश्विन ने शानदार बैटिंग करते हुए पचासा मारा। उनके टेस्ट करियर का यह 11वां अर्धशतक था। इसी के साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे किए। टेस्ट क्रिकेट में 250+ विकेट और 2000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बने। उनसे पहले ये कारनामा कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह कर चुके हैं।

सबसे तेज 2,000 रन और 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में अश्विन तीसरे स्थान पर आते हैं। अश्विन से पहले इयान बॉथम ने (42 मैच), कपिल देव (50 मैच), इमरान खान (50 मैच) ने इस कारनामे को सबसे तेज बनाया था। वहीं अश्विन भारत की तरफ से सबसे तेज इस रिकॉर्ड को बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

टेस्ट में 4000 रन पूरा करने के बाद जड़ा शतक 
भारतीय टेस्ट टीम की ‘दीवार’ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर के 50वें टेस्ट में अहम मुकाम हासिल किया है। पुजारा ने कोलंबो टेस्ट में अपने 34 रन पूरे करते हुए ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। इतना ही नहीं उन्होंने अपने 50वें टेस्ट में शतक जड़ कर इसे यादगार भी बना दिया है। पुजारा के लिए सबसे खास बात ये रही है कि उन्होंने ये उपलब्धि अपने 50वें टेस्ट मैच में हासिल की है। पुजारा से पहले पॉली उमरीगर, गुंडप्पा विश्वनाथ, सुनील गावस्कर , कपिल देव, वीवीएस लक्ष्मण और विराट कोहली भी 50वें टेस्ट में सेन्चुरी लगा चुके हैं।

पुजारा का 50वां टेस्ट
पुजारा अपने टेस्ट करियर का 50वां मैच खेलेंगे। पुजारा ने 50वें टेस्ट से पहले कहा, 50वां टेस्ट मैच खेलना बहुत ही बड़ी उपलब्धि है। मैं बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। पुजारा ने कहा, मैं हमेशा से टेस्ट मैच खेलना चाहता था। मेरे करियर में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन अब तक मेरा करियर काफी अच्छा रहा है। अपने देश के लिए 50 टेस्ट खेलना बहुत बड़ी उपलब्धि है। पहला टेस्ट काफी यादगार और शानदार रहा था।

टीम इंडिया ने 7 महीनों में टीम इंडिया ने छठी बार 600 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। टेस्ट क्रिकेट में जबर्दस्त प्रदर्शन जारी है। पिछली 7 टेस्ट सीरीज की तरह ही श्रीलंकाई सरजमीं पर भी टीम इंडिया के बल्लेबाज रनों की बरसात कर रहे हैं। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में पहली पारी में 600 रन का आकंड़ा छुआ।

6 सालों में कोई भी टीम नहीं बना सकी है 600 रन
पिछले 7 महीनों में टीम इंडिया दुनिया की इकलौती टीम है जिसने 600 का स्कोर बनाया है। पिछले तकरीबन 6 सालों से कोई भी टीम टेस्ट में 600 का आंकड़ा नहीं छू सकी है।

मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया ने 631 रन से भारत ने 600 रन बनाने कि शुरुआत की थी। चेन्नई टेस्ट में भारत ने 759 रन बनाए। बांग्लादेश के खिलाफ एकलौते टेस्ट में भी भारत ने 687 रन बनाए। रांची टेस्ट में भारत ने 603 रन बनाए। श्रीलंका के खिलाफ गॉल में भारत ने 600 और 622 रन बनाये।