samsung galaxy a8+

Samsung ने भारत में पिछले महीने Galaxy A8+ लॉन्च किया है. पहली झलक में यह स्मार्टफोन Galaxy Note 8 जैसा लगता है. लेकिन दोनों Smartphones एक दूसरे काफी अलग हैं.इस स्मार्टफोन को जांचा परखा है और आपके लिए लेकर आए हैं इसका फुल रिव्यू. इस रिव्यू में जानेंगे की रियल लाइफ टेस्टिंग में यह स्मार्टफोन कैसा परफॉर्म करता है, इसका कैमरा कैसा है, बैकअप कैसा है, कितना फास्ट है, मल्टी टास्किंग कितनी सटीक है और क्या यह स्मार्टफोन आपके लिए है? इसके अलावा भी आपको इस रिव्यू में कई सावालों के जवाब मिलेंगे.

Design And Quality 

इसे यूज करेंगे तो कई बार लोग भ्रम में रहेंगे की आप Galaxy Note 8 यूज कर रहे हैं जो इससे दुगनी कीमत वाला स्मार्टफोन है. बिल्ड क्वॉलिटी सॉलिड है और यह प्रीमियम भी है. इसमें मेटल फ्रेम के साथ ग्लास बैक दिया गया है जैसा आपको Galaxy S8 में भी मिलता है. इसकी वजह से इसे होल्ड करना काफी आसान है. यह स्मार्टफोन इस सेग्मेंट के अपने प्रतिद्विंदी स्मार्टफोन One Plus 5T और Honor View 10 के मुकाबले थोड़ा भारी है, लेकिन स्लीक होने की वजह से कोई फर्क नहीं पड़ता. ग्लास बैक होने की वजह से फिंगरप्रिंट्स पड़ते हैं, लेकिन उम्मीद से कम. iPhone X के मुकाबले इसमें कम फिंगरप्रिंट्स पड़ते हैं.

रियर में कैमरा के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और कैमरे के दाईं तरफ एलईडी फ्लैश दिया गया है. रियर पैनल के चारों किनारे कर्व्ड हैं, इसलिए ग्रिप अच्छी बनती है और इसे यूज करना एक अच्छा एक्सपीरिएंस है. फोन के साथ आपको कवर भी मिलता है जो अच्छा है.