Samsung-Galaxy-A9-Star

Samsung ने दो नए स्मार्टफोन्स Galaxy A9 Star और Galaxy A9 Star Lite को चीन में पेश कर दिया है. Galaxy A9 Star की कीमत CNY 3,699 (लगभग 38,600 रुपये) रखी गई है, वहीं Galaxy A9 Star Lite, ग्राहकों को CNY 2,699 (लगभग 28,200 रुपये) में उपलब्ध होगा. ग्राहक Galaxy A9 Star को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे, वहीं Galaxy A9 Star Lite ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.

इन दोनों स्मार्टफोन्स के लिए चीन में सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है. चीन में इनकी बिक्री 15 जून से शुरू होगी. फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग के संदर्भ में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Samsung Galaxy A9 Star और Galaxy A9 Star Lite के स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy A9 में 18.5:9 के साथ 6.3-इंच फुल-HD+ (1080×2220 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.

इसका पहला कैमरा 24 मेगापिक्सल का है तो वहीं दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का है. साथ ही इसमें सेल्फी के लिए भी 24 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में दिया गया है. इसकी बैटरी 3700mAh की है.

दूसरी तरफ Galaxy A9 Star Lite की बात करें तो इसमें 6.2-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर और फ्रंट दोनों ही ओर 24 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 3500mAh की है. ज्यादा जानकारी 7 जून को लॉन्चिंग के वक्त सामने आएगी.