SHaheed Udham Singh, loan waiver, loan waiving list

फरीदकोट। पंजाब में नौ महीने इंतजार के बाद कल शुरू हुई कर्ज माफी स्कीम की सूची में अपना नाम न पाकर शहीद उधम सिंह के पोते किसान गुरदेव सिंह ने कल फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदकोट जिले के चाहल गांव के किसान पर बीस लाख रूपये का कर्ज था । माली हालत अच्छी न होने के कारण उन्हें सरकार से उम्मीद थी कि कर्ज माफी की सूची में उनका भी नाम शामिल होगा लेकिन नाम न पाकर निराशा की स्थिति में उन्होंने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।

पुलिस मामले की जांच कर रही है । ज्ञातव्य है कि राज्य के पांच जिलों में शुरू हुई इस योजना के तहत पांच जिलों के 47 किसानों काे दो लाख तक का कर्ज माफी योजना का लाभ मिला है । दूसरी तरफ अभी इस स्कीम में पायी गई खामियों के चलते इसका विरोध जारी है । अकाली दल तथा आम आदमी पार्टी ने तो इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है । किसान संगठन भी इसका विरोध कर रहे हैं।