shami

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शमी वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट पूरा कर सकते हैं। शमी अब तक 47 वनडे में 87 विकेट लिए हैं। यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के नाम है। उन्होंने 52 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। शमी को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 4 मैचों में 13 विकेट की जरूरत है।

शमी ने आखिरी बार 26 मार्च 2015 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे खेला थे। तेज गेंदबाज शमी ने ने चैंपियंस ट्रॉफी के वॉर्म-अप मैचों में बेहतर प्रदर्शन किया है। 3 और एक मैच में 1 विकेट अपने नाम किया था। आने वाले मुकाबलों के दौरान शमी सबसे कम मैचों में विकेटों का शतक अपने नाम कर लेंगे।

कम वनडे खेलकर 100 विकेट
1. मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) 52 मैच
2. सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान) 53 मैच
3. शेन बॉन्ड (न्यूजीलैंड) 54 मैच
4. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) 55 मैच
5.इमरान ताहिर (द. अफ्रीका) 58 मैच