ICICI, Axis Bank, PNB Scam, Chanda Kochar, Shikha SHarma, CBI Probe

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11400 करोड़ रुपए के महाघोटाले में रोजाना नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं। जांच एजेंसियों ने भी इस मामले में कार्रवाई और तेज कर दी है। एस.एफ.आई.ओ. (गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय) ने आज अहम कदम उठाते हुए ICICI बैंक की सीईओ चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा को समन भेजा है। यह समन पीएनबी घोटाले की राशि 11400 करोड़ रुपए से अलग मामले में भेजा गया है।

PNB के MD सुनील मेहता को भी समन
चंदा कोचर और शिखा शर्मा को मेहुल चौकसी की कंपनी गीतांजलि को 5000 करोड़ से ज्‍यादा का लोन देने के मामले में समन जारी किया हे। कोचर और शर्मा दोनों को आज व्‍यक्तिग रूप से या एक रिप्रजेंटेटिव के जरिए पेश होने के लिए कहा गया है। इनमें ICICI बैंक के करीब 405 करोड़ रुपए और एक्सिस बैंक की भी एक बड़ी राशि शामिल है। एस.एफ.आई.ओ. की तरफ से कहा गया है कि दोनों बैंकों से इस मामले में जानकारी ली जाएगी। एस.एफ.आई.ओ. ने इन दोनों के अलावा पीएनबी के एमडी सुनील मेहता को भी समन भेजा है, उन्हें बुधवार को पेश होने के लिए कहा गया है।