दिव्यांग

बिहार के सीवान में एक कंडक्‍टर ने कुछ रुपयों के विवाद में एक छात्र को चलती बस से नीचे फेंक दिया। बुरी तरह घायल छात्र का इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक सिवान के बड़हरिया का रहने वाला छात्र राकेश कुमार अपने घर से सिवान आ रहा था। बीच रास्‍ते में बस भाड़ा को लेकर उसका कंडक्टर से विवाद हो गया। छात्र पांच रुपये दे रहा था, जबकि कंडक्टर 10 रुपये मांग रहा था। छात्र राकेश के समर्थन में और भी कई छात्र खड़े थे।

इसके बाद अचानक कंडक्‍टर ने छात्र को चलती बस से फेंक दिया। फिर, दूसरे छात्रों को भी हल्‍ला करने पर ऐसे ही बाहर फेंक देने की धमकी दी। यह भी कहा कि शोर करोगे तो पूरी बस को ही गड्ढे में गिरा दूंगा।

घटना के बाद बस पर सवार छात्रों व अन्‍य यात्रियों ने शोर मचाकर बस को रुकवाया। बस पर सवार छात्र घायल छात्र के बचाव में लग गए। इसी बीच चालक बस लेकर भाग गया।