Misscarriage

अक्सर ये माना जाता है कि अगर बार-बार Miscarriage हो रहा है तो महिला के शरीर की कोई कमी है। लेकिन कई मामले सामने आते हैं जिनमें गर्भावस्था के दौरान महिला की सारी रिपोर्ट नार्मल होती हैं, कोई मेडिकल कॉम्प्लीकेशन्स नहीं होते लेकिन उसके बाद भी दो-ढाई महीने बाद Miscarriage हो जाता है। और Miscarriage के उचित कारणों का पता लगाना मुश्किल होता है।

दरअसल हर बार Miscarriage के लिए केवल महिला ही उत्तरदायी नहीं होती। पुरुषों का भी इसमें योगदान होता है। अब समझिये कैसे। जब स्पर्म महिला के एग से मिलता है तो फर्टाइल हो जाता है लेकिन कई दफा ऐसा होता है कि स्पर्म उतना हेल्थी नहीं होता जितना कि होना चाहिए। ऐसी परिस्थिति में फर्टिलिटी तो होती है लेकिन आगे चल कर फ़ीटस की ग्रोथ नहीं हो पाती। जिसका परिणाम आगे चलकर Miscarriage होता है। ऐसे केसेस में Miscarriage के कारणों का पता लगाना भी मुश्किल होता है।

आज हम आपको ऐसे अचूक उपाय बताने जा रहे हैं जिनको अगर पुरुष तीन महीने तक फॉलो करते हैं तो इस तरह के Miscarriages को काफी हद तक काम किया जा सकता है।

1. सफ़ेद प्याज का रस एक चम्मच सुबह व एक चम्मच शाम को तीन महीने तक पियें। अगर चाहें तो साथ में पानी पी सकते हैं।
2. कच्ची हरी मिर्च का प्रयोग अपने भोजन में एकदम बंद कर दें।
3. Himalaya कंपनी की Speman टेबलेट तीन महीने तक खाएं।

अगर इन उपायों को तीन महीनों तक अपना लिया तो निश्चित की स्वस्थ संतान की किलकारियां आपके आँगन में शीघ्र ही गूंजेंगीं।