Sonu-Nigam-1

मशहूर सिंगर सोनू निगम ने सोमवार को ट्वीट कर इस्लाम पर निशाना साधा था। सोनू निगम ने ट्वीट करके अजान के लिए जो बातें कही थी उस पर अब बहस होना शुरू हो गई है। सोनू निगम की इस बात पर उनके ही मित्र म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद ने नाराजगी जताई है।

sonu nigam tweet5

अब सोनू निगम ने आज एक बार फिर से ट्वीट कर कहा है कि मैं अपने बयान पर कायम हूं। सोनू निगम ने आज फिर से ट्वीट कर कहा है कि वह अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा आगे यह भी कहा कि मस्जिदों और मंदिरों में लाउडस्पीकर नहीं होने चाहिए।

अपने इस ट्वीट के बाद सोनू ने एक और ट्वीट किया इसमें उन्होंने अहमद पटेल वाले ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा कि समझदार लोग इसी तरह से मुद्दों को समझते हैं। मैं आपकी इज्जत करता हूं अहमद पटेल जी उन्होंने आगे लिखा कि यह अजान या आरती नहीं, बल्कि लाउड स्पीकर्स के लिए था।

वाजिद ने लताड़ा
वाजिद ने सोनू निगम की इस बात को लेकर ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि मुझे माफ करना, मेरे प्रिय भाई सोनू निगम तुम्हारी बात से मुझे दुःख पहुंचा है जितना उनको मै जानता हूं, उससे ऐसी बात की अपेक्षा नहीं की जा सकती थी।

पूजा भट्ट ने भी लताड़ा
वहीँ पूजा भट्ट ने भी अपना गुस्सा दिखाते हुए कहा कि, मै हर सुबह अजान और चर्च की घंटियों की आवाज से उठती हूँ। साथ ही वह अगरबत्ती जलाती हूँ और इस तरह की भारतीय संस्कृति को सलाम करती हूँ।