Border-Gavaskar Trophy 2023. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 156 रनों से आगे शुरू की। पीटर हैंड्सकब और कैमरन ग्रीन ने अच्छी शुरूआत की और टीम की लीड को 70 रनों के पार पहुंचाया। रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे दिन का पहला विकेट लिया और पीटर को 19 रनों के निजी स्कोर पर ऑउट किया। इसके बाद उमेश यादव और अश्विन ने लगातार विकेट लेना शुरू किया और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रनों पर समाप्त हो गई। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत से 88 रनों की लीड ली है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 41 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए।

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 156 रन बनाए थे। वहीं भारत की पहली पारी सिर्फ 109 रनों पर समाप्त हो गई। पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कुहेनमैन ने कुल 5 विकेट लिए जबकि नाथन लायन ने 3 विकेट हासिल किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में चारों विकेट रविंद्र जडेजा के खाते में गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन खो दिए 4 विकेट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका दिया लेकिर सलामी जोड़ी 27 रनों पर टूट गई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की और भारत को सिर्फ 109 रनों पर रोक दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड का विकेट जल्दी गिर गया लेकिन उस्मान ख्वाजा ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी। लेकिन अर्धशतक जड़कर ख्वाजा रविंद्र जडेजा का शिकार बन गए। इसके बाद स्टी स्मिथ को भी जडेजा ने ही ऑउट किया।

भारत ने 109 रनों पर खत्म की पहली पारी

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और कप्तान रोहित शर्मा-शुभमन गिल ने बढ़िया शुरूआत भी की। लेकिन 27 रनों पर रोहित शर्मा 12 रन पर ऑउट हो गए और इसके बाद तो किसी बल्लेबाज ने टिककर नहीं खेला। चेतेश्वर पुजारा सिर्फ 1 रन बना सके। विराट कोहली कुछ देर टिके और 21 रनों की पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर खाता भी नहीं खोल सके। जडेजा 4 रन, भरत ने 12 रन और अश्विन ने सिर्फ 3 रन बनाए। उमेश यादव ने कुछ लंबे शॉट्स खेले और 13 रनों की पारी में 2 छक्के जड़े। वहीं अक्षर पटेल ने 12 रनों की नाबाद पारी खेली।