लोकायुक्त पुलिस ने बेंगलुरु में भाजपा विधायक मदल विरुपाक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल के घर पर छापा मारकर करीब 6 करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं। प्रशांत मदल को 2 मार्च को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।

बेंगलुरु(bengaluru). लोकायुक्त पुलिस की एंटी-करप्शन विंग की टीम ने बेंगलुरु में भाजपा विधायक मदल विरुपाक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल के घर पर छापा मारकर करीब 6 करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं। प्रशांत मदल को 2 मार्च को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। लोकायुक्त के अधिकारियों ने उन्हें अपने कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। प्रशांत के पिता ‘कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड’ के चेयरमेन हैं।

प्रशांत मदल बेंगलुरु बेंगलुरु वाटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड (BWSSB) के चीफ अकाउंटेंट हैं और चन्नागिरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक के मदल विरुपक्षप्पा के बेटे हैं।

कर्नाटक में 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस घटनाक्रम से पॉलिटिक्स गहराने के पूरे आसार हैं। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब विपक्ष कर्नाटक की भाजपा सरकार पर 40 फीसदी ‘कमीशन’ और सरकारी टेंडरों में घूसखोरी को लेकर हमलावर है।

सूत्रों के अनुसार, प्रशांत ने एक टेंडर प्रोसेस को क्लीयर करने के लिए 80 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। उन्हें अपने कार्यालय में 40 लाख रुपये की पहली रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था।

प्रशांत को लोकायुक्त पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL) को कच्चा माल उपलब्ध कराने के लिए टेंडर के आवंटन के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी।