जयपुर. करौली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। करौली जिले में स्थित कैला देवी माता का मेला शुरू होने से पहले बड़ी घटना घटित हुई है। माता के दर्शन करने एमपी से आ रहे पदयात्रियों का एक समूह चंबल में लापता हो गया है। इस समूह में आठ से दस पदयात्री हैं और इनमें से एक की मौत होने की सूचना हैं। कलक्टर और एसपी समेत अन्य अफसर मौके के लिए रवाना हो गए हैं। रेस्क्यू टीमों को मौके पर बुलाया गया है और उनकी मदद से अन्य की तलाश की जा रही है। फिलहाल ज्यादा जानकारी अफसरों के पास भी नहीं है।

मध्य प्रदेश से पैदल यात्रा पर निकले थे सभी भक्त

बताया जा रहा है कि एमपी से पदयात्री कैला देवी के दर्शन को आ रहे थे। कैला देवी के दर्शन के लिए आने के दौरान चंबल नदी के नजदीक से गुजर रहे थे और आज माता के दर्शन करने की तैयारी थी। इसी दौरान करौली जिले के मंडरायल थाना इलाके से होकर गुजरने के दौरान ये लोग चंबल में बह गए। वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। यह घटनाक्रम रोधई घाट का बताया जा रहा है।

एक को बचाने के चक्कर में 8 लोगों ने जिंदगी दांव पर लगाई

करौली जिले से मंत्री रमेश मीणा को भी इसकी सूचना मिली तो उन्होनें ने भी कलक्टर अंकित कुमार सिंह से बातचीत की। अंकित कुमार सिंह और एसपी नारायण टोगस मौके के लिए रवाना हो गए। पता चला कि उनके आठ से दस साथी और हैं और इनमें से ही एक ने पुलिस को सूचना दी थी। प्रारंभिक जानकारी मिल रही है कि 19 लोगों का दल था जो एमपी से रवाना हुआ था। रोधई घाट के नजदीक नहाने के दौरान आज उनका एक साथी गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए दौरान अन्य लोग भी उसके पीछे चले गए। करीब आठ लोग पानी में डूब गए । अब उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। गोताखोरों की मदद ली जा रही है।