प्रयागराज: यूपी के चर्चित विधायक राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में जवाब दिया। सीएम योगी ने सदन में कहा ‘हम माफियाओं के खिलाफ हैं और उन्हें मिट्टी में मिला देंगे।’ इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने माफिया अतीक अहमद को प्रश्रय दिया है। लेकिन उनकी सरकार में किसी भी माफिया को नहीं छोड़ा जाएगा। साथ ही सीएम ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि सपा अपराधियों को सांसद बनाती है और फिर तमाशा करती है। उन्होंने सपा को माफियाओं का पोषक बताया।

अखिलेश यादव ने सीएम की भाषा पर उठाया सवाल 

बता दें कि सीएम योगी ने विपक्ष के नेता सपा मुखिया अखिलेश यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह माफियाओं का पोषण करते हैं। जिस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी की भाषा पर सवाल उठाया। इस दौरान कुछ देर के लिए सदन में हंगामा हो गया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के दखल के बाद फिर से सदन की कार्यवाही शुरू की गई। बता दें कि बसपा के विधायक रहे राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद मृतक उमेश की पत्नी ने अतीक अहमद, उनके भाई, पत्नी शाइस्ता और दोनों बेटों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

पूर्वांचल के शूटरों पर पुलिस को शक

इस सनसनीखेज वारदात के बाद प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के दोनों बेटों समेत 7 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही अतीक की पत्नी शाइस्ता से भी मामले की पूछताछ की गई है। पुलिस अंदेशा जता रही है कि इस हत्याकांड के पीछे पूर्वांचल के शूटरों का हाथ है। हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस कोर्ट से लेकर घर तक के रास्ते के सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमलावर कोर्ट से उमेश पाल का पीछा कर रहे थे।

मृतक उमेश के ड्राइवर से पूछताछ जारी

वहीं STF ने इस मामले में बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राहिल हसन को उनके निवास से उठाया है। राहिल हसन से गोपनीय तरीके से पूछताछ की जा रही है। इस हत्याकांड में पुलिस मृतक उमेश पाल के ड्राइवर को भी संदिग्ध मान रही है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ड्राइवर प्रदीप गाड़ी छोड़कर भाग गया था। जिसके बाद पुलिस देर रात से प्रदीप से सवाल-जवाब कर रही है। हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी की स्पेशल टॉस्क फोर्स की टीम लगाई गई हैं।