थाईलैंड

तस्वीर देखकर आपका मन घिना रहा है तो जरा रुकिए, ये वो नहीं है जो आप समझ रहे हैं। दरअसल थाइलैंड के एक रेस्त्रां ने कुत्ते की टट्टी जैसी दिखने वाली स्वीट डिश तैयार की है, जो इन दिनों थाइलैंड में काफी फेमस हो रही है।

थाइलैंड में मौजूद इस छोटे से रेस्त्रां ने नारियल के तेल और दूसरी खाने की चीजों और रंग को मिलाकर इसे तैयार किया है। दरअसल 30 साल के एक शख्स ने इसे उस वक्त बनाया जब एक ग्राहक ने स्वीट डिश को एक अदभुद शेप में बनाने को कहा और फिर तैयार हुई ये स्वीट डिश।

थाईलैंड में ज्यादातर खाना फूल के आकार का होता है, जो आम बात है मगर इस डिश ने वहां के रेस्त्रां मालिकों में खलबली मचा दी है। रेस्त्रां हर रोज करीब इस डिश के 1000 आर्डर ले रहा है और इसकी कीमत एक डॉलर रखी गई है।