सबसे तेज

भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बहुत रिकार्ड्स बनाये हैं। भारत ने पहली पारी में 622 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। साथ भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के पहले दिन 700 से भी अधिक रन बनाये और श्रीलंकाई धरती पर टीम इंडिया ने लगातार दो टेस्ट में 600 से अधिक रन बनाए हैं।

आइए एक नजर डालते हैं उन रिकार्ड्स पर जो भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं-
टीम इंडिया ने 7 महीनों में टीम इंडिया ने छठी बार 600 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। टेस्ट क्रिकेट में जबर्दस्त प्रदर्शन जारी है। पिछली 7 टेस्ट सीरीज की तरह ही श्रीलंकाई सरजमीं पर भी टीम इंडिया के बल्लेबाज रनों की बरसात कर रहे हैं। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में पहली पारी में 600 रन का आकंड़ा छुआ।

6 सालों में कोई भी टीम नहीं बना सकी है 600 रन
पिछले 7 महीनों में टीम इंडिया दुनिया की इकलौती टीम है जिसने 600 का स्कोर बनाया है। पिछले तकरीबन 6 सालों से कोई भी टीम टेस्ट में 600 का आंकड़ा नहीं छू सकी है।

मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया ने 631 रन से भारत ने 600 रन बनाने कि शुरुआत की थी। चेन्नई टेस्ट में भारत ने 759 रन बनाए। बांग्लादेश के खिलाफ एकलौते टेस्ट में भी भारत ने 687 रन बनाए। रांची टेस्ट में भारत ने 603 रन बनाए। श्रीलंका के खिलाफ गॉल में भारत ने 600 और 622 रन बनाये।

600 रन बनाने के बाद नहीं मिली है हार
600 से ज्यादा रन बनाने के बाद 5 में से 4 टेस्ट में टीम इंडिया को जीत मिली जबकि 1 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ रहा।