दिल्ली मेट्रो

नई दिल्ली: डीएमआरसी एक खास तोहफा दिल्ली वासियों को अगले तीन माह में देने वाली है। जनकपुरी वेस्ट से बटैनिकल गार्डन के बीच ड्राइवर लेस मेट्रो दिल्ली मेट्रो शुरू करने जा रही है।

आप को बता दे इससे पहले जून माह से इस लाइन को शुरू किया जाना था। डीएमआरसी प्रवक्ता के अनुसार सभी क्लेयरंसेज के बाद इस रूट को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। सीएमआरएस को सुरक्षा जांच का जिमा सौंपा जाएगा। फेस 3 पर कालकाजी और बटैनिकल गार्डन जनकपुरी वेस्ट से टर्मिनल 1-आईजीआई पर ट्रायल रन जारी है।

डीएमआरसी प्रवक्ता ने आगे बताते हुए कहा कि अक्टूबर 2017 से मार्च 2018 के बीच इन लाइनों के खुलने का समय तय है। पिछले हफ्ते ही पिंक लाइन पर शकरपुर और मायापुरी स्टेशन तक ट्रायल रन किया था। पहली बार मैजेंटा और पिंक लाइन्स पर ड्राइवरलेस ट्रेन चलाई जाएगी। इन ट्रेनों में ऑटोमेशन स्तर काफी हाई होगा फिर भी शुरुआत में ट्रेन ऑपरेटर्स की मदद से इन्हें चलाया जाएगा।