वृद्ध

भावनगर : देश भर में सैनिकों और शहीदों के परिवारों की सहायता के लिए काफी लोग आगे आ रहे हैं। इसी दिशा में सैनिकों के लिए एक वृद्ध ने अपना बड़ा दिल दिखाया है। स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र के कर्मचारी भावनगर के जर्नादन भाई भट्ट ने अपने जीवनभर की कमाई एक करोड़ रुपए देश के सैनिकों को अर्पण कर दी है।

आपको बता दें कि इसके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस कार्यक्रम में जनार्दन भाई की पत्नी पद्माबेन ने एक करोड़ रुपए का चेक कलेक्टर को दिया है। उन्होंने डिफेंस फंड में एक करोड़ रुपए दान की रकम का चेक खुद अपने हाथों से कलेक्टर को दिया है।

जिसमें स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी, जिले के कलेक्टर हर्षद भाई पटेल, एसबीआई के जीएम रमेश कुमार अग्रवाल, एसबीएस के जनार्दन भाई भट्ट, डीजीएम अशोक कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने जनार्दन भाई के इस कार्य की प्रशंसा की है।

आपको बता दें कि हमारे समाज में ऐसा विरले ही देखने को मिलता है कि कोई अपने जीवनभर की कमाई को इस तरह से देश के सैनिकों को दें। जनार्दन भाई ने ऐसा कारनामा कर लोगों के लिए एक मिसाल पेश की हैं। इस अतुलनीय कारनामें के लिए चारों तरफ इनकी प्रशंसा हो रही है।